×

पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, चार मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Punjab Firecracker Factory Explosion: पंजाब में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई।

Gausiya Bano
Published on: 30 May 2025 9:13 AM IST (Updated on: 30 May 2025 9:59 AM IST)
Punjab Firecracker Factory Explosion
X

Punjab Firecracker Factory Explosion (Photo: Social Media)

Punjab Firecracker Factory Explosion: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुक्तसर में गुरुवार देर रात को पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य अभी मलबे में दबे हुए हैं। इसे लेकर बचाव और राहत कार्य जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

क्या है मामला?

यह मामला मुक्तसर जिले के सिंघेवाला गांव का है। यहां देर रात पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ। इसे लेकर एक मजदूर ने बताया कि रात की शिफ्ट के बाद सब सो रहे थे, तभी अचानक से जोरदार धमाका हुआ और कई लोग मलबे के नीचे दब गए। यह धमाका इतनी तेज था कि फैक्ट्री की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। इस घटना में अब तक चार लोगों की मलबे के नीचे दब कर मौत होने की खबर है। वहीं हादसे में हुए लगभग 27 घायलों को बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एसएसपी अखिल चौधरी का बयान

इस मामले में मुक्तसर एसएसपी अखिल चौधरी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, "शुरुआती जानकारी से पता चला है कि यह धमाका पटाखा निर्माण क्षेत्र में अज्ञात कारणों से हुआ था, जिसकी वजह से इमारत ढह गई। साथ ही ऐसा लग रहा है कि मजदूरों की मौत इमारत ढहने की वजह से हुई है, न कि धमाके के कारण। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।"

इस मामले में लंबी के डीएसपी जसपाल सिंह ने कहा, "अब तक मलबे से चार शव निकाले जा चुके हैं। और 27 घायलों को बठिंडा स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पटाखा फैक्ट्री वैध थी और इनके पास लाइसेंस भी है। यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके से दूर खेतों में बनाई गई, जहां हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस कारणों की जांच में जुटी है।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story