TRENDING TAGS :
लाल किले से मोदी का मास्टरस्ट्रोक! ‘ज्ञान भारतम’ से बदलेगा भारत का भविष्य, युवाओं को दिया खास मंत्र
PM Modi Gyan Bharatam: लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान! ‘ज्ञान भारतम’ योजना से सदियों पुरानी पांडुलिपियों को डिजिटल रूप मिलेगा, युवाओं को स्वदेशी तकनीक विकसित करने का आह्वान।
PM Modi Gyan Bharatam: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए एक बड़ा और महत्वपूर्ण ऐलान किया है। उन्होंने 'ज्ञान भारतम' नामक एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत भारत की सदियों पुरानी पांडुलिपियों और ऐतिहासिक दस्तावेजों को डिजिटल रूप दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह पहल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने का एक प्रयास है।
भाषाई विविधता पर गर्व और 'ज्ञान भारतम' का मकसद
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की भाषाई विविधता की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत की भाषाएँ अपार और अमूल्य हैं। हमने मराठी, असमिया, बांग्ला, पाली और प्राकृत जैसी भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है, जिससे हमारी ज्ञान प्रणालियां और भी मजबूत होंगी। पीएम मोदी ने कहा, "यह डेटा का युग है और हमारी भाषाएं हमारी वैश्विक ताकत हैं।" उन्होंने स्वीकार किया कि हमने लंबे समय से अपनी पुरानी पांडुलिपियों की उपेक्षा की है, लेकिन 'ज्ञान भारतम' योजना के तहत हम उन्हें डिजिटल बनाकर संरक्षित कर रहे हैं।
युवाओं से स्वदेशी तकनीक बनाने का आह्वान
पीएम मोदी ने देश के युवाओं से स्वदेशी सोशल मीडिया, ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य तकनीकी प्लेटफॉर्म विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी तकनीक की सदी है और जिन देशों ने इस क्षेत्र में महारत हासिल की, वे विकास के शिखर पर पहुंच गए। पीएम ने कहा, "क्या समय की मांग नहीं है कि ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर साइबर सुरक्षा तक, डीप टेक से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक, सारी चीजें हमारी अपनी हों?" उन्होंने कहा कि हमें अपनी तकनीकी क्षमता का परिचय दुनिया को कराना चाहिए। यह आह्वान दर्शाता है कि सरकार सिर्फ अतीत को संरक्षित ही नहीं कर रही है, बल्कि भविष्य के लिए एक आत्मनिर्भर तकनीकी इकोसिस्टम भी बनाना चाहती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!