TRENDING TAGS :
Tata Group का बड़ा ऐलान! अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के लिए बनाया वेलफेयर ट्रस्ट, जाने कितनी मिलेगी मदद
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पीड़ितों की मदद के लिए टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स एक बड़ी पहल की है।
The Al-171 Memorial and Welfare Trust for Ahmedabad flight accident victims
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों की मदद के लिए जानी मानी बिजनेस कंपनी टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार को टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का एक वेलफेयर ट्रस्ट बनाने की घोषणा की है। इस ट्रस्ट का नाम 'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' (The Al-171 Memorial and Welfare Trust) रखा गया है । टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स, दोनों ने इस ट्रस्ट में 250-250 करोड़ रुपये का योगदान देने का वादा किया है। यह पैसा सामाजिक और मानवीय मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस ट्रस्ट को मुंबई में रजिस्टर किया गया है।
घायलों का इलाज करायेगा ट्रस्ट
अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों की मदद के लिए बने इस ट्रस्ट में टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स, दोनों ने इस ट्रस्ट में 250-250 करोड़ रुपये का योगदान देने का ऐलान किया है। इसमें दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भी शामिल है। ट्रस्ट के कार्य में घायल हुए लोगों का इलाज और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बी जे मेडिकल कॉलेज छात्रावास के इंफ्रास्ट्रक्चर के पुनर्निमाण में सहायता भी शामिल है।
कब और कैसे हुआ था हादसा
यह भीषण विमान हादसा 12 जून 2025 को हुआ था, जब अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 टेकऑफ के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की जान गई, जिनमें 241 लोग विमान में सवार थे और 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। इस विमान में 12 चालक दल के सदस्य और 230 यात्री मौजूद थे। इसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक (एक जीवित बच गया), सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल है।
आ चुकी है हादसे की शुरुआती रिपोर्ट
एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्रांच ब्यूरो ने अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन हादसे को लेकर अपनी शुरुआती रिपोर्ट पेश कर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जांच का ज्यादातर फोकस फ्यूल स्विच पर है, शुरुआती जांच में फ्यूल के फ्लो के रुकने की बात सामने आ रही है। जांच कर्ता अब ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!