×

Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी में भीषण बारिश से भूस्खलन का कहर, रास्ते पर बिखरे कंकड़-पत्थर, माता के दर्शन हुए मुश्किल!

Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे बैटरी कार सेवा, केबल कार और हेलीकॉप्टर सेवा बंद हो गई। श्राइन बोर्ड और आपदा प्रबंधन दल मार्ग की मरम्मत में जुटे हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु सावधानी के साथ यात्रा कर रहे हैं।

Harsh Sharma
Published on: 24 Jun 2025 12:43 PM IST
Vaishno Devi Landslide:
X

Vaishno Devi Landslide:

Vaishno Devi Landslide: श्री माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर सोमवार दोपहर तेज बारिश के दौरान हिमकोटी और आसपास भूस्खलन हो गया। इससे श्रद्धालुओं का आवागमन बंद हो गया और बैटरी कार सेवा भी रोक दी गई। पारंपरिक रास्ता चालू रहा, जिससे श्रद्धालु आ-जा सके। श्राइन बोर्ड के कर्मचारी मार्ग को साफ करने में लगे हुए हैं। दोपहर करीब 12 बजे मौसम उमस भरा था, फिर अचानक तेज बारिश शुरू हुई जो लगभग ढाई घंटे तक चली। इसी दौरान बैटरी कार के रास्ते पर हिमकोटी और अन्य जगहों पर भूस्खलन के कारण कंकड़-पत्थर और कीचड़ जम गया। इससे रास्ता बाधित हो गया।

हेलीकॉप्टर और केबल कार सेवा बंद

लगातार पत्थर गिरने की वजह से इस रास्ते से श्रद्धालुओं का आना-जाना बंद कर दिया गया और बैटरी कार सेवा भी रोक दी गई। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा पांचवें दिन भी बंद रही। तेज बारिश के कारण वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी तक चलने वाली केबल कार सेवा भी बंद रही। श्रद्धालु पैदल या घोड़ा, पिट्ठू, या पालकी से यात्रा करते रहे।

भारी संख्या में पहुंचे भक्त

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बैटरी कार मार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है और इसे जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। खराब मौसम को देखते हुए सभी रास्तों पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान तैनात हैं, जो यात्रा पर नजर रख रहे हैं। श्रद्धालुओं को सावधानी से यात्रा करने और भूस्खलन वाले इलाके में रुकने से बचने की सलाह दी जा रही है। मुश्किल हालात के बावजूद श्रद्धालु मां वैष्णो देवी का जयकारा लगाते हुए अपने परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे हैं। 22 जून को 34,717 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा की थी। सोमवार शाम चार बजे तक 18,800 श्रद्धालु पंजीकरण कराकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और अभी भी श्रद्धालुओं का आना जारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story