TRENDING TAGS :
डायबिटीज से लेकर कैंसर तक... भारत में तेजी से बढ़ रहा इन 5 खतरनाक बीमारियों का कहर, एक्सपर्ट्स ने किया अलर्ट
बीते कुछ सालों में ऐसी गंभीर बीमारियां हैं सामने आयी हैं जिनका बुरा असर लगातार बढ़ रहा है और जिन पर डॉक्टरों ने अलर्ट कर दिया है। आइए जानते बिमारियों के बारे में...
5 dangerous diseases
5 dangerous diseases: इस वक़्त देश में स्वास्थ्य को लेकर लगातार कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। हाल के सालों में आंखों से सम्बंधित समस्याएं, डायबिटीज की दिक्कत, हृदय रोग, ओरल कैंसर और किडनी की बिमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, इन बीमारियों की वक़्त रहते पहचान करना और सही जीवनशैली अपनाना बहुत ही आवश्यक है, ऐसा न करने से भविष्य में यह स्थिति और गंभीर हो सकती है। आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि इसपर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं।
आंखों की समस्याएं
आंखों से सम्बंधित समस्याएं देश में तेजी से बढ़ रही है। एक नेत्र रोग विभाग के डॉ. के अनुसार, भारत विश्व में सबसे ज्यादा मोतियाबिंद सर्जरी करने वाला देश है। हालांकि, अब तेज़ी से बढ़ रही मायोपिया यानी दूर की चीजें धुंधली दिखने की दिक्कतें नई चुनौती बन कर सामने आना शुरू हो गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इसकी रोकथाम के लिए सही पोषण, वक़्त पर जांच और जीवनशैली में सुधार आवश्यक है।
डायबिटीज की समस्या
डायबिटीज के मरीज भारत में सबसे ज्यादा हैं और आप इसी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये बिमारी भारत में कितनी तेज़ी से फ़ैल रही है। फोर्टिस C-DOC के एक डॉ. के मुताबिक, दिल्ली में हर 3 में से एक व्यक्ति डायबिटिक पेशेंट है, जबकि 30% लोग प्री-डायबिटिक स्तर में पहुंच गए हैं। यह एक चिंताजनक स्थिति बन गयी है। इसपर डॉक्टरों का साफ़ कहना है कि दवाएं सहयोग कर सकती हैं, लेकिन असल में समाधान हेल्दी डाइट, नियमित एक्सरसाइज और जागरूकता ही है.
हार्ट की दिक्कतें
हार्ट की समस्या अब हर उम्र के लोगों में तेजी से सामने आने लगी हैं। मेदांता के कार्डियोलॉजी विभाग के चीफ डॉ. के मुताबिक, हार्ट सभी बीमारियों का केंद्र है। बीते कुछ सालों में दिल की बीमारियों के केसेस तेजी से बढ़े हैं। हार्ट अटैक जैसी स्थिति में गोल्डन ऑवर के अंदर की गई एंजियोप्लास्टी जीवन को सुरक्षित कर सकती है। आज 8090 साल के मरीजों तक के लिए एडवांस्ड कार्डियक ट्रीटमेंट की सेवा सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे बेहतर नतीजे मिल रहे हैं।
ओरल कैंसर की समस्या
भारत में ओरल कैंसर के मामले भी तेज़ी से सामने आ रहे हैं। इंडियन जर्नल ऑफ डेंटल रिसर्च के डॉ. के मुताबिक तंबाकू, पान-मसाला और खराब खानपान इसके सबसे बड़े कारण हैं। आपको बता दे, भारत को ओरल कैंसर की राजधानी कहा जाता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि किफायती डेंटल इंश्योरेंस, समय रहते जांच इस खतरनाक बिमारी पर काबू पाने के लिए बहुत आवश्यक हैं।
किडनी की समस्याएं
किडनी की समस्याएं अब महामारी जैसी बन चुकी है। सर गंगाराम अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के हेड डॉ.के मुताबिक, देश के करीब 13.16% एडल्ट्स क्रॉनिक किडनी डिजीज से बुरी तरह से प्रभावित हैं। इसके सबसे बड़े कारण डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर हैं। शुरुआती जांच और वक़्त पर इलाज से इस बीमारी के खतरों को बहुत कम किया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!