TRENDING TAGS :
Ajab Gajab News: बिना चले ही स्केटबोर्डिंग में एक्सपर्ट बना बच्चा, दुनिया हैरान, 11 महीने में बना स्केटबोर्डिंग का सुपरस्टार
Ajab Gajab News: चीन में एक 11 महीने का बच्चा स्केटबोर्ड की मदद से शहर की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ता नज़र आ रहा है जो हर किसी को हैरान कर रहा है।
11 Month Old Skateboarding Superstar (Image Credit-Social Media)
Ajab Gajab News: जब बच्चे 11 महीने के होते हैं, तब वे मुश्किल से सहारा लेकर खड़े होना सीखते हैं। ज्यादातर मां की गोद या प्रैम में बैठकर घूमने वाले इतने छोटे शिशुओं के लिए चलना तो दूर की बात होती है। लेकिन चीन का एक नन्हा बच्चा जुआनजुआन इस धारणा को तोड़ रहा है। यह मासूम अपने छोटे-छोटे पैरों के बलपर न केवल खड़ा हो पा रहा है, बल्कि स्केटबोर्ड की मदद से शहर की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ता भी नजर आ रहा है। डाइपर पहने यह बच्चा जब स्केटबोर्ड पर संतुलन बनाकर आगे बढ़ता है, तो हर किसी की नजर उस पर ठहर जाती है।
स्केटबोर्डिंग करता यह बच्चा बना इंटरनेट सेंसेशन
दक्षिण-पश्चिमी चीन का रहने वाला 11 महीने का बच्चा 'जुआनजुआन' इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उसकी स्केटबोर्डिंग वीडियो ने लाखों लोगों को चौंका दिया है। इतने कम उम्र में स्केटबोर्डिंग करते देख लोग दंग हैं। दिलचस्प बात यह है कि जुआनजुआन अभी खुद चलना नहीं सीख पाया है। लेकिन स्केटबोर्ड पर दौड़ने में उसे महारत हासिल है।
5 महीने की उम्र में स्केटबोर्ड से हुई दोस्ती
जुआनजुआन के पिता लियू डाओलोंग खुद चीन की राष्ट्रीय स्नोबोर्डिंग टीम के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। खेलों के प्रति उनका जुनून उन्होंने अपने बेटे में भी डालने की ठान ली। जब जुआनजुआन महज 5 महीने का था, तभी लियू उसे पास के स्केट पार्क में ले गए और वहां स्केटबोर्ड से उसकी पहली मुलाकात करवाई। उस उम्र में जहां बच्चे खिलौनों को पहचानना शुरू करते हैं, वहीं जुआनजुआन ने स्केटबोर्ड को अपना साथी बना लिया।
मात्र 6 महीने की उम्र में खड़ा हुआ, 8 महीने में संतुलन सीखा
लियू के मुताबिक, जुआनजुआन ने 6 महीने की उम्र में सहारे से खड़ा होना शुरू कर दिया था। फिर 8 महीने की उम्र तक वह स्नोबोर्ड पर एक मिनट से ज्यादा समय तक संतुलन बनाए रखने लगा था। यह देखकर लियू ने उसे स्केटबोर्डिंग के असली गुर सिखाने शुरू कर दिए।
घर से शुरू किया अभ्यास, 9 महीने में मैदान में उतरा
प्रशिक्षण की शुरुआत घर के फर्श से हुई। जहां जुआनजुआन ने स्केटबोर्डिंग का अभ्यास किया। 9 महीने की उम्र में वह पहली बार बाहर गया और धीरे-धीरे छोटी दूरियों पर खुद से स्केटबोर्डिंग करने लगा।
बिना सहारे खुद स्केट करता है यह छोटा स्केटर
अब 11 महीने का जुआनजुआन शहर की सड़कों पर बिना किसी सहारे के स्केटबोर्डिंग करता है। कई बार तो वह सौ मीटर से ज्यादा दूरी तय कर लेता है। उसके साथ उसके पिता लियू भी दौड़ते हैं ताकि सुरक्षा बनी रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जुआनजुआन ने हेलमेट, घुटनों के पैड और डाइपर पहन रखा होता है और वह पूरी मस्ती से स्केटबोर्ड पर भाग रहा होता है।
सोशल मीडिया पर छाया जुआनजुआन
जुआनजुआन की मां उसके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। इन वीडियो में वह कभी हंसते हुए तो कभी ध्यान से स्केटबोर्ड पर संतुलन बनाए हुए नजर आता है। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और लोगों को यह यकीन करना मुश्किल होता है कि यह बच्चा अभी चल भी नहीं पाता लेकिन स्केटबोर्डिंग में माहिर हो चुका है।
ऊर्जा से भरा बच्चा, खेल ही है उसका जुनून
मां बताती हैं कि जुआनजुआन दिनभर फुर्तीला रहता है। वह सोने के अलावा हर समय सक्रिय होता है और अपने शरीर की ऊर्जा निकालने के लिए कोई न कोई गतिविधि करता रहता है। स्केटबोर्डिंग उसी का एक हिस्सा है।
एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
बच्चों की शारीरिक क्षमताओं पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ मानते हैं कि इतनी कम उम्र में स्केटबोर्डिंग करना जोखिम भरा हो सकता है। हालांकि, यदि माता-पिता पूरी सुरक्षा बरतें और बच्चे में संतुलन की असाधारण समझ हो, तो यह गतिविधि फायदेमंद भी हो सकती है। इससे बच्चे का मोटर स्किल्स डेवलपमेंट और आत्मविश्वास तेजी से बढ़ता है।
प्रेरणा बन रहा है यह नन्हा स्केटर
जुआनजुआन का यह हुनर लाखों लोगों अभिभावकों को प्रेरित कर रहा है। उम्र कोई सीमा नहीं होती, अगर सही दिशा, प्रशिक्षण और सुरक्षा हो, तो असंभव भी संभव किया जा सकता है। जुआनजुआन की यह उपलब्धि बताती है कि आज का बचपन कितनी तेजी से नए आयाम की ओर बढ़ रहा है। डाइपर पहने, स्केटबोर्ड पर उड़ान भरता यह बच्चा सिर्फ एक इंटरनेट सेंसेशन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। अगर बच्चों को सही माहौल और मार्गदर्शन मिले, तो वे असाधारण उपलब्धियां भी बेहद कम उम्र में हासिल कर सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge