TRENDING TAGS :
अर्चना तिवारी केस में आया नया ट्विस्ट, युवती फोन पर परिवार से की बात, पुलिस को मिला बड़ा सुराग
Archana Tiwari missing case: कटनी की लापता युवती अर्चना तिवारी ने 13 दिन बाद परिवार से फोन पर बात कर खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी। ग्वालियर पुलिस को बड़ा सुराग मिला, आरक्षक हिरासत में।
Archana Tiwari missing case: मध्य प्रदेश के कटनी से 13 दिनों से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई युवती अर्चना तिवारी का अब सुराग मिल गया है। एक ट्रेन यात्रा के दौरान गायब हुई इस युवती ने अपने परिजनों से फोन पर बात कर खुद को सुरक्षित बताया है। इस खबर ने परिवार को थोड़ी राहत दी है, लेकिन मामला अब भी पेचीदा बना हुआ है। उसके ममेरे भाई और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि अर्चना ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह पूरी तरह ठीक है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।
परिवार से फोन पर हुई बातचीत
लापता होने के बाद से परिवार लगातार परेशान था। सुबह ही अर्चना ने अपने मुंहबोले भाई दिव्यांशु मिश्रा से फोन पर बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह सुरक्षित है। इस खबर के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है। हालांकि, अर्चना कहाँ है, इस बारे में उसने कोई जानकारी नहीं दी है।
पुलिस जांच में आया नया मोड़, आरक्षक हिरासत में
इस मामले में पुलिस की जांच ने एक नया मोड़ ले लिया है। जीआरपी थाना ग्वालियर ने खुलासा किया है कि युवती के ग्वालियर में होने का सुराग मिला है। इसी बीच, ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने एक आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कॉल डिटेल से पता चला है कि अर्चना लापता होने से पहले राम तोमर के संपर्क में थी। चौंकाने वाली बात यह है कि राम तोमर ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर का ट्रेन टिकट बुक कराया था।
मोबाइल जब्त, गहराया पुलिस का शक
ग्वालियर पुलिस ने आरक्षक राम तोमर का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस को संदेह है कि इस पूरी गुत्थी को सुलझाने में राम तोमर की भूमिका अहम हो सकती है। जीआरपी पिछले एक हफ्ते से कटनी, भोपाल और इंदौर में लगातार जांच कर रही थी, लेकिन अब ग्वालियर पुलिस की मदद से मिले सुराग के बाद मामले की कड़ियां जुड़ने लगी हैं। पुलिस का कहना है कि जैसे ही जांच पूरी होगी, इस रहस्यमयी गुमशुदगी का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!