TRENDING TAGS :
'बड़े खतरे' में प्राइवेसी! Google पर लीक हुईं ChatGPT यूज़र्स की चैट्स, अब अगला नंबर आपका?
ChatGPT privacy leak: अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है जो कि आपको चौंकाने वाली है।
ChatGPT privacy leak (photo credit: social media)
ChatGPT privacy leak: आजकल ChatGPT का इस्तेमाल लगभग फिल्ड में किया जा रहा है, जिस तरह से इसका यूज़ बढ़ रहा है उसे देखते हुए पहले ही कई रिसर्च में सामने आ चुका है कि भविष्य में आपकी नौकरी को बड़ा खतरा हो सकता है। अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है जो कि आपको चौंकाने वाली है। हाल ही में यह सामने आया है कि OpenAI के एक एक्सपेरिमेंटल फीचर के कारण हजारों यूज़र्स की ChatGPT के साथ की गई बातचीतें Google सर्च पर सार्वजनिक रूप से दिखाई देने लगी हैं। यह मामला अब हर किसी की प्राइवेसी को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
OpenAI का खुलासा
OpenAI ने अब इस बात का खुलासा किया है कि इस फीचर को हटा दिया गया है। दरअसल, कंपनी का एक ऐसा फीचर था जिससे यूज़र अपनी चैट्स को पब्लिक रूप से साझा कर सकते थे और इन्हीं चैट्स को Google जैसे सर्च इंजन इंडेक्स कर रहे थे। जिससे वे चैट्स गूगल सर्च में दिखाई देने लगीं।
OpenAI के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की। उन्होंने बताया कि यह फीचर अभी एक्सपेरिमेंटल स्टेज में था और इसका उद्देश्य ChatGPT के जवाबों को सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर सरल तरीके से साझा करना था। लेकिन इसका परिणाम यह हुआ कि कई यूज़र्स की निजी बातचीतें सर्च इंजन में पब्लिक हो गईं।
डेन स्टकी की जानकारी
डेन स्टकी के मुताबिक, यह फीचर ऑप्ट-इन यानी स्वेच्छा से एक्टिवेट करने वाला था। यूज़र को पहले अपनी किसी चैट का चयन करना होता था, फिर उसे ‘शेयर’ करने के विकल्प पर क्लिक कर पब्लिक लिंक जेनरेट करना होता था। इसके बाद वह लिंक गूगल जैसे सर्च इंजनों द्वारा इंडेक्स हो जाता था, जिससे वह चैट कोई भी देख सकता था।
हालांकि OpenAI ने जोर देकर कहा है कि यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन नहीं था, और सिर्फ उन्हीं यूज़र्स की चैट्स सार्वजनिक हुईं जिन्होंने जानबूझकर (या गलती से) इस फीचर का इस्तेमाल किया।
डेन स्टकी ने कहा, "हमने यह महसूस किया कि इस फीचर के कारण यूज़र्स से गलती से संवेदनशील जानकारी साझा करने के कई मौके बन गए, जिसे वे शायद शेयर नहीं करना चाहते थे। इसलिए हमने इस फीचर को पूरी तरह से हटा दिया है।"
सतर्क रहना बेहद जरूरी
OpenAI अब उन लिंक्स को हटाने के लिए सर्च इंजन कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है जो अभी भी इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि यूज़र्स की गोपनीयता सबसे पहली प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे।
बता दे, इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि जब हम AI और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तब अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहना बेहद आवश्यक होता है। ChatGPT जैसे टूल्स भले ही उपयोगी हों, लेकिन यदि सावधानी न बरती जाए तो एक छोटी सी चूक भारी पड़ सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!