Google India Online Store: आईफोन की तरह गूगल ने भी ओपन किया अपना ऑनलाइन स्टोर, आसनी से खरीद सकेंगे पिक्सेल डिवाइस

Google India Online Store: Google India ने देश में अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया है। इस बात को सुन यूजर्स बेहद खुश हो गए है।

Anjali Soni
Published on: 29 May 2025 3:02 PM IST
Google India Online Store
X

Google India Online Store(photo-social media)

Google India Online Store: Google India ने देश में अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया है। इस बात को सुन यूजर्स बेहद खुश हो गए है। अब यूजर्स सीधे कंपनी से Pixel डिवाइस खरीद सकेंगे। खरीदारी को आसान बनाने के लिए, Google ने बताया कि UPI, स्टोर क्रेडिट और अन्य सहित कई भुगतान मोड उपलब्ध होंगे। चलिए इसकी इसमें क्या खास होगा, सभी पर नजर डालते हैं।

Google India ऑनलाइन स्टोर

Google ने बताया कि उसके ऑनलाइन स्टोर का लॉन्च Pixel डिवाइस और Google इकोसिस्टम को बढ़ाना है। कहा जाता है कि यह फुटप्रिंट, "मजबूत सेवा नेटवर्क और यूजर्स की ज़रूरतों को समझने" के लिए बनाया गया है। आधिकारिक Google ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से Pixel डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों के लिए, HDFC और अन्य 15+ चुनिंदा बैंकों के माध्यम से नो-कॉस्ट EMI, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके EMI के माध्यम से भुगतान करने पर तत्काल कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और स्टोर क्रेडिट जैसे ऑप्शन होंगे।

फ्री में रिपेयर होंगे फ़ोन

Google India ऑनलाइन स्टोर में कई तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं, जिनमें Pixel फ़ोन, ईयरबड, स्मार्टवॉच, ट्रैकर और फ़ोन कवर और वॉच स्ट्रैप जैसी एक्सेसरीज़ शामिल हैं। Pixel डिवाइस अब 25 से ज़्यादा बड़े फ़ॉर्मेट वाले रिटेल और मोबाइल वायरलेस भागीदारों के ज़रिए उपलब्ध हैं, जिनमें क्रोमा, रिलायंस, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स,म्यूजिक और मल्टी-ब्रांड आउटलेट शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि आज की तारीख़ में, 10 में से 7 फ़ोन उसी दिन रिपेयर किए जाते हैं, और यूजर्स मेल-इन सेवा के ज़रिए मुफ़्त डोरस्टेप पिक-अप और ड्रॉप का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। Google स्टोर पर, यूजर्स अब रिपेयर रिक्वेस्ट शुरू करके और वेबसाइट से सीधे पिक-अप शेड्यूल करके सेल्फ सर्वे कर सकते हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!