TRENDING TAGS :
कहां गायब हुईं 56 लड़कियां? यूपी के इस जिले में लव जिहाद को लेकर गहराया शक
Ambedkarnagar News: 56 लड़कियों के अपहरण के मामले जिले के 18 थानों में बीते एक माह के अंदर दर्ज हुए है।
Ambedkarnagar News
Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जनपद में एक माह के अंदर 56 लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गयी। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लड़कियों के इस तरह से गायब हो जाने के यह आंकड़े गहरे षड़यंत्र की ओर से संकेत कर रहे हैं। 56 लड़कियों के अपहरण के मामले जिले के 18 थानों में बीते एक माह के अंदर दर्ज हुए है।
वहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा ऐसी लड़कियां भी हैं। जिनके परिजनों ने लोकलाज के भय से शिकायत भी दर्ज नहीं करायी है। जिन लड़कियों का अपहरण हुआ उनमें अधिकतर कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से हैं। सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां के अपहरण के मामले में आरोपित युवक अल्पसंख्यक समाज से हैं।
अकबरपुर कोतवाली में सबसे अधिक मुकदमे दर्ज
अंबेडकरनगर जनपद के अलग-अलग थानों में लड़कियों के अपहरण के 56 केस दर्ज हुए है। जिनमें सबसे ज्यादा केस अकबरपुर कोतवाली में दर्ज हुए है। यहां अपहरण के 11 मुकदमे दर्ज किये गये है। इसके साथ ही मालीपुर में नौ, जलालपुर में आठ, अहिरौली में सात, बसखारी में छह, जैतपुर में पांच, महरुआ और सम्म्मनपुर में तीन-तीन, इब्राहिमपुर व भीटी में दो-दो मुकदमे दर्ज किये गये है। इस तरह कुल 18 थानों में 56 अपहरण के केस दर्ज हुए हैं। यह आंकड़े तो पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं। लेकिन डेढ़ दर्जन से ज्यादा ऐसे में भी मामले हैं जोकि पुलिस ने दर्ज नहीं किये और कुछ परिजनों ने लोकलाज के डर से मामले को दबा दिया।
मुस्लिम युवक हिंदू युवतियों का कर रहे अपहरण
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख अरविंद पांडेय के मुताबिक अंबेडकरनगर में धर्मांतरण का नेटवर्क चल रहा है। मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल और प्रलोभन में फंसाकर उनका अपहरण कर रहे हैं। अधिकतर केस में आरोपित एक-दूसरे से जुड़े पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक लड़कियों को पहले प्रेमजाल में फंसाते है और फिर जब उनके स्वजनों को जानकारी होती है तो वह उनका अपहरण कर लेते हैं।
हालांकि पुलिस अभी ऐसे किसी भी रैकेट के संचालित होने की बात से इंकार कर रही है। लेकिन 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण के मुकदमे दर्ज होना कोई सामान्य बात नहीं है। जिन लड़कियों का अपहरण हुआ। उनमें अधिकतर युवतियों के प्रेमजाल और प्रलोभन देने का बात सामने आयी है। यह बात पुलिस द्वारा बरामद लड़कियों के बयान के आधार पर सामने आयी है। हालांकि अभी लव-जिहाद या फिर अन्य नेटवर्क से इन मामलों के जुड़े होने की बात सामने नहीं आयी है।
एसपी केशव कुमार के मुताबिक पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सांसद अंबेडकरनगर लालजी वर्मा के मुताबिक अंबेडकरनगर ही नहीं पूरे राज्य में महिला अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है। अपहरण और दुष्कर्म के मामलों में आए इजाफा हो रहा है। लेकिन सरकार इस पर कोई नियंत्रण नहीं लगा पा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!