TRENDING TAGS :
'शादी में ज़रूर आना'... कार्ड खोलते ही मिनटों में उड़ गए 1 लाख रुपये! आगरा में साइबर ठगी का नया तरीका
Agra News: आज तक आपने बहुत से फ्रॉड मामले सुने होंगे लेकिन अब हाल ही में हुए ये मामला आपने कभी नहीं सुना होगा...
Agra cyber fraud (photo: social media)
Agra News: आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव खेरिया में साइबर ठगों ने इस बार किसान को टारगेट किया। ठगों ने इस बार बड़ा फ्रॉड करने के लिओए ऐसा जल बिछाया जिसे जानने के बाद आपके भी पैरों टेल जमीं खिसक जाएगी। ठगों ने सबसे पहले रालोद नेता का मोबाइल नंबर हैक कर उसी के व्हाट्सएप से किसान को शादी का एक निमंत्रण का लिंक भेजा। ज़ाहिर से बात है... शादी का लिंक सभी खोलते हैं, और ऐसा ही किसान ने किया। उसने लिंक खोला, उसका मोबाइल पूरी तरह से हैक हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने इसकी शिकायत थाना खंदौली में दी। 4 दिन से थाने और साइबर सेल के चक्कर काटने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गयी।
नहीं सुनी गयी कोई शिकायत...
खंदौली थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी चौधरी दिगंबर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित एक आलू किसान हैं। 20 अक्टूबर 2025 को उन्हें एक रालोद नेता के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड वाला लिंक आया। उन्होंने जैसे ही लिंक खोला, उनका मोबाइल हैक हो गया। 22 अक्टूबर को एक अज्ञात महिला ने फोन कर उन पर रुपये चोरी का आरोप लगाया और मामला दर्ज कराने की धमकी दे डाली। इसके बाद महिला के कॉल रिसीव करते ही उनके खाते से दस अलग-अलग ट्रांजेक्शन में लगभग 1 लाख रुपये निकल गए। जब मोबाइल पर पैसे कटने के मैसेज आए, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। उन्होंने तत्काल अपना खाता ब्लॉक कराया और थाना खंदौली में तहरीर दी।
किसान का आरोप है कि थाने से उसे साइबर सेल भेजा गया, लेकिन थाने और साइबर सेल में कोई भी सुनवाई नहीं की गयी। 4 दिन से वह दोनों स्थानों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि तेज़ी से बढ़ते इन साइबर अपराधों के बावजूद पुलिस गंभीर नहीं है, जिससे ठग बेखौफ हो गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






