Lucknow News: AKTU का यूथ इनोवेशन फेयर-2025: छात्रों ने दिखाए शानदार स्टार्टअप आइडियाज, स्टार्टअप यात्रा की चुनौतियों पर हुई चर्चा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से यूथ इनोवेशन फेयर-2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया।

Virat Sharma
Published on: 6 May 2025 8:37 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से यूथ इनोवेशन फेयर-2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपने नवाचारों और स्टार्टअप विचारों को मंच पर प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान इनोवेशन हब के प्रमुख महीप सिंह ने छात्रों को आइडिया से स्टार्टअप तक की यात्रा में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। यह आयोजन विश्वविद्यालय में कार्यरत स्टार्टअप फ्यूचर गुरुकुल के सहयोग से संपन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन फ्यूचर गुरुकुल के फाउंडर अविनाश मिश्र और को-फाउंडर अभिषेक मिश्र द्वारा किया गया।

प्रतियोगिताओं में दिखी छात्रों की रचनात्मकता

इस खास कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नवाचार की भावना को जागृत करना और उन्हें अपने विचारों को हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जैसे कि स्टार्टअप पिचिंग, मॉडल प्रेजेंटेशन, रोबोटिक्स प्रतियोगिताएं जैसे रोबोरेस, लाइन फॉलोअर रेस, रोबोमेज, रोबो सॉकर, डिबेट प्रतियोगिता और ड्रोन उड़ान। तो वहीं इस नवाचार मेले में 16 स्कूलों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 20 सक्रिय स्टार्टअप्स भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्कूली छात्रों को मेंटरिंग दी और नवाचार से स्टार्टअप की ओर यात्रा के रास्तों को साझा किया।

विजेताओं को मिले पुरस्कार और पेटेंट की सुविधा

कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण समारोह डॉ. अनुज कुमार शर्मा और वंदना शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। साथ ही, एकेटीयू के कलाम पेटेंट सेंटर की ओर से छात्रों को उनके इनोवेटिव उत्पादों के लिए निशुल्क पेटेंट सुविधा भी प्रदान की गई।

इनकी रही सहभागिता

इस विशेष आयोजन का नेतृत्व डीन इनोवेशन एवं सोशल इंटरप्रेन्योरशिप प्रो. बीएन मिश्रा ने किया, वहीं एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी केशव सिंह मौजूद रहे, जबकि विशेष अतिथि समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ पवन कुमार यादव रहे। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में हुआ। अतिथियों का स्वागत डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने किया और मंच संचालन की जिम्मेदारी अनुराग त्रिपाठी, असिस्टेंट इनक्यूबेशन मैनेजर ने निभाई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story