TRENDING TAGS :
Lucknow News: BJP के राज में रुक गयी देश की प्रगति, अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला,लगाए कई बड़े आरोप
Akhilesh Yadav: लखनऊ की चमचमाती सड़कें, गगनचुंबी इमारतें और मेट्रो की सर्राटी रफ्तार… क्या आपने कभी सोचा है कि इनकी नींव किसने रखी?
Akhilesh Yadav And PM Modi
Akhilesh Yadav: लखनऊ की चमचमाती सड़कें, गगनचुंबी इमारतें और मेट्रो की सर्राटी रफ्तार… क्या आपने कभी सोचा है कि इनकी नींव किसने रखी? पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर जनता को याद दिलाया है कि उत्तर प्रदेश के असली विकास की शुरुआत समाजवादी सरकार के समय हुई थी। उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसने न सिर्फ समाजवादी योजनाओं को ठप किया, बल्कि विकास की रफ्तार भी रोक दी।
अखिलेश यादव ने गिनवाई समाजवादी सरकार की उपलब्धियां
अखिलेश यादव ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम, आधुनिक पुलिस मुख्यालय, जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवरफ्रंट और लखनऊ मेट्रो जैसी परियोजनाओं को समाजवादी सोच का प्रतीक बताया। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को देश की पहली ऐसी सड़क बताया, जिस पर लड़ाकू विमान तक लैंड कर सकते हैं वह भी सिर्फ 23 महीनों में बनकर तैयार हुई थी। सुखोई और मिराज जैसे विमानों की लैंडिंग इसका प्रमाण है।
विकास के नाम पर प्रदेश अब ठहर चुका है
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ रोजगार और किसानों की भलाई के लिए भी ठोस कदम उठाए।आईटी सिटी के माध्यम से हजारों युवाओं को नौकरी मिली, किसानों के लिए नई मंडियां और दुग्ध प्लांट लगाए गए, और जिलों को जोड़ने के लिए नई सड़कें बनीं। लेकिन भाजपा सरकार पर उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उसने इन योजनाओं को या तो बंद कर दिया या उनका श्रेय खुद लेने की कोशिश की। विकास के नाम पर अब प्रदेश ठहर चुका है। अखिलेश ने दावा किया कि *2027 में समाजवादी पार्टी की वापसी तय है*, और अधूरे सपनों को फिर से उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब जनता असली और नकली विकास में फर्क करना सीख चुकी है – और वह बदलाव की ओर बढ़ रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!