TRENDING TAGS :
अलीगढ़ न्यूज़: एएमयू में टर्निटिन सेवा पर शोधार्थियों ने उठाए सवाल, प्रशासन ने दी सफाई
Aligarh News: एएमयू में टर्निटिन सेवा पर विवाद, शोधार्थियों और प्रशासन में मतभेद
Aligarh Muslim University News
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में टर्निटिन प्लेज़रिज़्म डिटेक्शन सेवा को लेकर शोधार्थियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच मतभेद सामने आए हैं। शोधार्थी आकिब खुर्शीद ने कुलपति को दिए एक आवेदन में आरोप लगाया है कि मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी द्वारा पहले उपलब्ध कराई जा रही यह सेवा पिछले वर्ष से बंद है।
शोधार्थियों के अनुसार, आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी में यह सामने आया है कि इस अवधि में विश्वविद्यालय ने पहले की तुलना में अधिक भुगतान किया है, जिससे स्थिति में विरोधाभास उत्पन्न हुआ है। उनका कहना है कि टर्निटिन सेवा बंद होने से उन्हें अपने शोध कार्य में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि विश्वविद्यालय की रैंकिंग में शोध कार्य की अहम भूमिका होती है।
प्रशासन की सफाई
वहीं, एएमयू प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि टर्निटिन सेवा बंद नहीं की गई है। मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सेवा पूर्ववत सुचारु रूप से जारी है। केवल प्रक्रिया में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं।पुस्तकालय प्रशासन के अनुसार, बढ़ती नवीनीकरण लागत और अनुमत कोटे से अधिक सबमिशन के चलते ये बदलाव आवश्यक थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी शोधार्थी को इस सेवा से वंचित नहीं किया गया है और भविष्य में भी यह सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी।प्रशासन का यह भी कहना है कि इन तकनीकी बदलावों की जानकारी सभी शोधार्थियों और शिक्षकों को पहले ही नोटिस के माध्यम से दी जा चुकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!