TRENDING TAGS :
अलीगढ़ में पशु प्रेमियों की रैली, शेल्टर होम फैसले का विरोध
Aligarh News: बेजुबानों की आवाज़ बनी रैली, पशु प्रेमियों ने सामुदायिक कुत्तों को शेल्टर होम में कैद करने के फैसले का किया घोर विरोध
Aligarh animal-lovers-protest-against-shelter-home-decision(image from Social Media)
Aligarh News: "We are Animals Lover" के बैनर तले नगर के पशु प्रेमियों ने शांति मार्च निकालकर बेजुबानों के हक में अपनी आवाज़ बुलंद की। ये रैली सेंटर प्वाइंट अटल चौक से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक घंटाघर होते हुए पुनः अटल चौक पर समाप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु प्रेमियों ने दिल्ली में सामुदायिक कुत्तों को जबरन उठाकर शेल्टर होम में बंद किए जाने के फैसले का कड़ा विरोध किया। उनका कहना था। कि ये घुमंतू स्वान हमारे साथ पीढ़ियों से रहते आए हैं। इन्हें समाज से अलग करना न सिर्फ अनुचित बल्कि अमानवीय भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली में शामिल संस्थाओं और लोगों ने सरकार से सवाल किया—"क्या लाखों कुत्तों को शेल्टर होम में रखना संभव है? क्या अरबों का खर्च बिजली, भोजन, इलाज और देखभाल पर उठाना व्यावहारिक है?" उन्होंने कहा। कि असली समाधान केवल नसबंदी, रेबीज टीकाकरण और भोजन-पानी की नियमित व्यवस्था से ही संभव है।
हमारे यहाँ परंपरा चली आ रही है। पहली रोटी गाय को आखिर रोटी कुत्ते को।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु प्रेमियों ने एक स्वर में कहा। कि इंसान और प्रकृति का संतुलन तभी बना रहेगा। जब हम बेजुबानों के हक को समझेंगे। उन्होंने चेताया। कि "जब तक इन निर्दोष जीवों की आवाज़ सरकार नहीं सुनेगी, ये आंदोलन जारी रहेगा।" कुत्ता भले ही वोट नहीं देता मगर कुत्ते को पालने वाले वोट देते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!