अंबेडकर नगर से एक माह में 56 लड़कियां लापता, कांग्रेस का सीएम योगी को पत्र, एसआईटी जांच की मांग

Girls Missing: कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने सीएम योगी को पत्र लिखाकर अंबेडकर नगर से एक माह में 56 लड़कियों के लापता होने पर चिंता जताई है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 8 Sept 2025 7:01 PM IST
Congress leader Aradhana Mishra letter to CM Yogi
X

Congress leader Aradhana Mishra letter to CM Yogi (Photo: Social Media)

Girls Missing in Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने अंबेडकर नगर में लड़कियों के लगातार हो रहे अपहरण पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने एक उच्च-स्तरीय विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की है।

जिले से 56 लड़कियों का अपहरण

अपने पत्र में आराधना मिश्रा ने अंबेडकर नगर जिले में सामने आए एक चौंकाने वाले मामले का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने के भीतर जिले के 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण की प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है। इस घटना को सामान्य नहीं मानते हुए इसे एक सुनियोजित और बहुत बड़ी साजिश बताया है। जिसकी तत्काल और गहन उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता बताई है।

कानून व्यवस्था की स्थित खतरनाक

आराधना मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एसआईटी का गठन किया जाए, जो संगठित अपराध के पीछे की सच्चाई का पता लगाए और दोषियों को जल्द से कानून के कटघरे में लाए। उन्होंने कहा कि यह न केवल पीड़ित परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा।

समाज में सुरक्षा की भावना बहाल हो

इससे समाज में सुरक्षा की भावना बहाल होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि वे इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखें और सुनिश्चित करें कि पुलिस और प्रशासन विषय पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसलिए ऐसे गंभीर मुद्दे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित की जाएं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!