TRENDING TAGS :
Auraiya News: संदिग्ध कारों की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस अलर्ट पर
Auraiya News: ग्राम माखनपुरवा निवासी गोविंद कुमार ने बताया कि देर शाम तीन बिना नंबर की गाड़ियां हथिया उसर में खड़ी देखी गई थीं। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे, वाहन चालक गाड़ियां लेकर भाग निकले।
Auraiya News
Auraiya News: औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र में बुधवार रात अचानक फैली एक अफवाह ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बताया गया कि हथिया उसर गांव के पास तीन संदिग्ध कारों की मौजूदगी की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते यह मामला इतना बढ़ा कि पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट होकर मौके पर पहुंचना पड़ा। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने इस सूचना को पूरी तरह फर्जी करार दिया और ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील की।
जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे हथिया उसर के पास डगरूआपुर गांव के समीप तीन गाड़ियां खड़ी होने की सूचना फैली। ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो कारों में लोग बैठे दिखे, लेकिन भीड़ बढ़ते ही वाहन खाली खड़े मिले। कुछ देर बाद ग्रामीणों के जुटते ही कारें रामनगर चौराहे की ओर भाग निकलीं और वहां से गायब हो गईं। इस बीच सूचना पाकर पुलिस कंट्रोल रूम से 112 नंबर की टीम और थाना बेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा को भी इसकी जानकारी दी गई। रात करीब साढ़े दस बजे सीओ बिधूना खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
ग्राम माखनपुरवा निवासी गोविंद कुमार ने बताया कि देर शाम तीन बिना नंबर की गाड़ियां हथिया उसर में खड़ी देखी गई थीं। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे, वाहन चालक गाड़ियां लेकर भाग निकले। इसी तरह डगरूआपुर निवासी अंकित यादव ने बताया कि शाम के समय एक सफेद कार से कुछ लोग गांव आए थे। उनमें से एक युवक उनके दरवाजे पर आया और उनके परिजनों से अजीबोगरीब सवाल पूछने लगा।
उसने कहा कि “ये कार्ड लाए हैं, इनमें कुकुर आदि निकलता है” और फिर रास्तों के बारे में पूछने लगा। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों के आने पर वे लोग कार में बैठकर तुरंत चले गए। पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपु यादव समेत कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई की सूचना यूनियन कार्यकर्ताओं ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश सिंह तक पहुंचाई है। पुलिस का कहना है कि जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली, केवल अफवाह फैलाई गई थी। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी लोगों की हरकतें संदिग्ध थीं, इसलिए वे सतर्क हुए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!