Azamgarh News : रात में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, गांव में दहशत का माहौल

Azamgarh News: 80 वर्षीय राजबहादुर उर्फ मंगल सिंह की खेत पर बने मकान के बरामदे में सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

Shravan Kumar
Published on: 10 Aug 2025 12:39 PM IST
Azamgarh News :  रात में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, गांव में दहशत का माहौल
X

Azamgarh murder case 

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के उसरगावां गांव में शनिवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। 80 वर्षीय राजबहादुर उर्फ मंगल सिंह की खेत पर बने मकान के बरामदे में सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए, तब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई और शव देखा गया। देखते ही देखते आसपास भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार, राजबहादुर की ससुराल गाजीपुर जनपद के सादियाबाद में है, जहां उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं। वह अकेले उसरगावां गांव में रहते थे और अपने खेत के पास बने मकान में समय बिताते थे।

शनिवार रात करीब 9 बजे वह गांव के घर से खेत पर सोने गए थे। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उनके सिर और कंधे पर गहरे घाव हो गए।सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। बरदह थाना पुलिस और सीओ सिटी शुभम तोदी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक मृतक का किसी के साथ कोई विवाद सामने नहीं आया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर हत्यारों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। बरदह थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!