TRENDING TAGS :
Azamgarh News: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने गौशाला का किया निरीक्षण, खामियां देखकर ग्राम प्रधान सहित अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
Azamgarh News: गौशाला की फर्श पर जगह जगह गड्ढे और गौवंशो के खूर के नीचे कीचड़ की गंदगी और आहार में चोकर और हरे चारे की कमी पाई गई।
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने गौशाला का किया निरीक्षण (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में गौ सेवा आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमाकांत उपाध्याय ने सठियांव ब्लॉक अंतर्गत कस्बा सराय स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। गौशाला में भूसा गोदाम, क्रय रजिस्टर और चारा की उपलब्धता का भी जायजा लिया। जिसमें गौवंशों की दुर्दशा और गौशाला में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं और साफ सफाई की कमी पाए जाने पर नाराजगी जताई।
गौशाला की फर्श पर जगह जगह गड्ढे और गौवंशो के खूर के नीचे कीचड़ की गंदगी और आहार में चोकर और हरे चारे की कमी पाई गई। जिसके चलते गौवंश कमजोर और बीमार मिले। निरीक्षण के दौरान बीडीओ नदारद मिले। राज्यमंत्री ने कमी पाए जाने पर मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान, सचिव और पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को फटकार लगाई। साथ ही डीएम से मिलकर कड़ी कार्यवाही कराने की बात कही। इस दौरान प्रांत गौरक्षा प्रमुख विहिप सतीश राय, प्रांत ग्राम विकास संयोजक सत्येंद्र, गौरक्षा प्रांत उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, प्रांत अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू, गौरव रघुवंशी, चंदन सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, जिला कार्यवाह अरुण पाल आदि मौजूद रहे।
विभाग द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं
उल्लेखनीय है कि जनपद में आवारा पशुओं को सड़क, खेतों पर देखा जाता है, परंतु विभाग द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है। आवारा पशु किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। पीड़ित किसान ने इसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं, परंतु अधिकारी मौन रहते हैं।क्षेत्रीय किसानों ने आवारा पशुओं द्वारा फसल को नुकसान करने से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से मांग किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge