Azamgarh News: एक माह से विद्यालय बंद होने पर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

पल्हना ब्लॉक के नियमताबाद खैरा में समाज कल्याण विभाग ने स्कूल बंद किया, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Shravan Kumar
Published on: 17 Oct 2025 6:46 PM IST (Updated on: 17 Oct 2025 7:15 PM IST)
Azamgarh villagers protest
X

Azamgarh villagers protest after school closure in Nyamatabad Khaira (image from Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के ब्लॉक पल्हना के नियमताबाद खैरा गाँव मे एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान चला रही है, दूसरी तरफ उनके मातहत विद्यालय बंद कर दे रहे हैं। जिससे बच्चों के शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

बता दे कि शिक्षा क्षेत्र पल्हना ग्राम सभा नियमताबाद खैरा समाज कल्याण विभाग द्वारा विद्यालय चलता था।

विद्यालय यूटीआई कोड/09612202901/सन 1954 से संचालित है। गांव के बच्चों का पठन- पाठन सुचारू रूप से चल रहा था। जिसमें 58 बच्चे पंजीकृत हैं।इस विद्यालय के बच्चे शिक्षा लेकर गांव और समाज का नाम रोशन करते हैं।

इसी बीच जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ द्वारा दिनांक 15/.9./2025 को विद्यालय बंद कर दिया गया।बच्चों का अभी तक कहीं पर नाम भी संचालित नहीं हो पाया है। बच्चों का शिक्षा अंधकार मय बना हुआ है। जिसके चलते आक्रोशित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्यालय प्रांगण से लेकर पूरे ग्राम सभा में भ्रमण कर प्रदर्शन किया।


ग्रामीणों का कहना है कि नजदीक में और कोई विद्यालय नहीं है जो भी विद्यालय है, वह हमारे ग्राम सभा से लगभग 3 किलोमीटर दूर है, जिसके कारण बच्चों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है।

ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जल्द से जल्द ग्राम समाज में बंद पड़े विद्यालय को सुचारु रूप से संचालित कराये जाय। जिससे बच्चों का एडमिशन हो सके। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण द्वारा एक महीने से बच्चों को मुक्त मे शिक्षा दी जा रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान सुनीता देवी, जयप्रकाश, श्याम नारायण,लारा, चंद्रावती,नीलम,सुनीता,कमलेश पांडेय आदि सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!