TRENDING TAGS :
Azamgarh News: जनपद में तीन बच्चे लापता, परिजनों में दहशत, पुलिस ने विशेष टीम किया गठित
Azamgarh News: परिवार के लोग काफी हैरान परेशान है, वही गांव में दहशत का माहौल कायम है।
आजमगढ़ जनपद में तीन बच्चे लापता,परिजनों में दहशत (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के भाटिनपारा गांव में घर से निकले तीन बच्चों के एक साथ गायब होने से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोग काफी हैरान परेशान है, वही गांव में दहशत का माहौल कायम है। बताया जाता है कि निजामाबाद थाना अंतर्गत रमनीपुर गांव निवासी पवन (15 वर्ष) पुत्र हरिराम, सूर्यप्रताप (6 वर्ष) पुत्र दिलावर, और योगेंद्र (12 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र के रूप में लापता बच्चों के रूप में पहचान की गई।
ये तीनों बच्चे 23 अगस्त शाम करीब 6 बजे अपने घरों से निकले थे और आखिरी बार कतरा गांव की पानी की टंकी के पास एक साथ देखे गए थे। जब देर रात तक घर न लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। थक हारकर परिजनों ने गांव, आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां भी काफ़ी तलाश किया। लेकिन बच्चों का कही पता नहीं चला।
शंका बस लोगों ने शारदा सहायक खंड 46 नहर को बंद कराकर भी बच्चों की खोज की गई, पर कोई सफलता हासिल नहीं हुई। काफी हालत में परेशान परिजनों ने फूलपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला
लापता पवन के पिता हरिराम और सूर्यप्रताप के पिता दिलावर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया, हमने हर संभव कोशिश की, लेकिन बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला। हमें उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। घटना के बाद से गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की है, मामले की गहन जांच कर रही है। क्षेत्र में अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं, और पुलिस से जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस के लिए यह चुनौती बन गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!