×

Azamgarh News: सीएम योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ संभावित भ्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

Azamgarh News: जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसभा में आने वाले जन सामान्य के लिए ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Shravan Kumar
Published on: 17 Jun 2025 8:50 PM IST
Preparation Chief Minister Yogi Adityanath possible visit to Azamgarh News in hindi
X

आजमगढ़ जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित भ्रमण को देखते हुए प्रशासन ने की मीटिंग (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन में कमर कस लिया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस विभाग एवं विभिन्न कार्यों के लिए नामित नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगे समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से 3 घंटा पूर्व उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसभा में आने वाले जन सामान्य के लिए ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले रास्तों/मोड़ पर जगह-जगह साइनेज लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल का चयन करते हुए इमरजेंसी पार्किंग की भी वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में महिला/पुरुष मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि "पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले वाहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नामित नोडल अधिकारी, यूपीआईडी के अधिकारियों से पूर्व में ही वार्ता कर ले।"

कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करें

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नामित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि समय से स्टेज तैयार कर लें तथा कलाकारों से भी समन्वय स्थापित कर कलाकारों को समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाकर कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीआईओ एनआईसी को निर्देशित किया कि बीएसएनल से समन्वय स्थापित कर इंटरनेट कनेक्शन आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर लें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गंभीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सहित समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story