TRENDING TAGS :
Baghpat News: हाईवे पर दिनदहाड़े गोलीबारी, बाइक सवार युवक की हत्या से सनसनी
Baghpat News: गुरुवार दोपहर कार सवार बदमाशों ने युवक अंकुश पर हमला कर हत्या कर दी।
हाईवे पर दिनदहाड़े गोलीबारी (photo; social media )
Baghpat News: बागपत जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने दिनदहाड़े दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खून की वारदात को अंजाम दे डाला। गुरुवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने कार सवार होकर बाइक सवार युवक अंकुश पुत्र उदयवीर निवासी गांव बाघू पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
बताया गया है कि म्रतक युवक अंकुश बाइक से कहीं जा रहा था, तभी पीछे से आई एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद अंकुश सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान कार से निकले बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। करीब पांच से छह गोलियां लगने से अंकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए कार से बागपत की ओर फरार हो गए।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, बदमाशों द्वारा छोड़ी गई कार को कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और कार नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। मृतक युवक अंकुश के परिवार पर पिछले कुछ समय से विवादों का साया मंडरा रहा था। जानकारी के अनुसार, उसके भाई को डेढ़ माह पहले 7 जुलाई को हुए दूधिया हत्याकांड में जेल भेजा गया था। पुलिस का मानना है कि अंकुश की हत्या इसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। हालांकि, फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
गांव बाघू में मातम का माहौल
घटना के बाद से मृतक के गांव बाघू में मातम का माहौल है। वहीं, हाईवे पर हुई इस वारदात ने राहगीरों और स्थानीय लोगों में भी दहशत पैदा कर दी है। लोग दिनदहाड़े हुई इस जघन्य वारदात के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। वही बागपत के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और संदिग्धों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमो का गठन कर दिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा । फिलहाल, इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर बागपत की कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!