TRENDING TAGS :
Baghpat News: जर्जर स्कूल में खतरे के साए में पढ़ाई करती बच्चियां, किताबें बनीं जान बचाने का साधन
Baghpat News: टूटी छत के नीचे डर के साए में पढ़ाई कर रहीं बागपत की छात्राएं।
Baghpat News
Baghpat News: शिक्षा के मंदिर में अब किताबें ज्ञान का नहीं, जान बचाने का जरिया बन गई हैं। बड़ौत नगर के दिगंबर जैन गर्ल्स हाईस्कूल की तस्वीरें किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देंगी। यहां की छात्राएं छत से गिरते प्लास्टर से बचने के लिए किताबें, कॉपियां और स्कूल बैग को सिर पर रखकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
यह हाईस्कूल गांधी रोड पर स्थित है, जहां करीब 300 से अधिक छात्राएं रोजाना पढ़ाई करती हैं। लेकिन स्कूल की इमारत जर्जर हालत में है। आठ कमरों में चल रहे स्कूल के कई कक्ष बेहद खतरनाक हो चुके हैं। छतों पर दरारें हैं, प्लास्टर रोज गिरता है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।कक्षा में बैठी बच्चियां पढ़ाई की बजाय खुद को सुरक्षित रखने की कोशिशों में जुटी रहती हैं। कोई बैग को हेलमेट बना रही है, तो कोई कॉपी को सिर पर ढाल की तरह रख रही है।
प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने बताया कि 2020 से अब तक कई बार अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि किसी भी दिन जानलेवा हादसा हो सकता है। छात्राओं ने भी डर की बात स्वीकार करते हुए कहा कि हर दिन खौफ के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है।उच्चाधिकारियों की ओर से अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।यह समस्या सिर्फ एक स्कूल की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की लापरवाही को उजागर करती है। अब सवाल उठता है – कब जिम्मेदार जागेंगे और कब बच्चियों को भयमुक्त होकर पढ़ाई का अधिकार मिलेगा?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!