TRENDING TAGS :
Balrampur News: फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार, 92 शिक्षकों पर दर्ज है केस
Balrampur News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामचन्द्र ने 31 मार्च 2021 को थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी थी। इसमें 92 शिक्षकों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई है।
फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती हुए एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रेलवे स्टेशन बलरामपुर के सामने मुख्य मार्ग से दबोचा गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामचन्द्र ने 31 मार्च 2021 को थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी थी। इसमें 92 शिक्षकों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई है।
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 85/21 धारा 419, 420, 467, 468 और 471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई थी। मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि गठित टीम ने बुधवार (21 अगस्त 2025) को इस प्रकरण में वांछित अभियुक्त नीरज कुमार निवासी सौहल्ला प्रतापपुरा, थाना सदर, जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस मामले में अब तक कुल 28 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने पहले ही 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नीरज कुमार की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की कार्रवाई और तेज हो गई है।
पुलिस ने 159 गुमशुदा मोबाइल लौटाए
बलरामपुर पुलिस ने आम जनता को बड़ी राहत दी। लंबे समय से गुमशुदा मोबाइल तलाश रहे लोगों को पुलिस ने उनका फोन वापस दिलाया है। पुलिस की सर्विलांस टीम ने अभियान चलाकर 159 स्मार्टफोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 30 से 35 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और सीओ क्राइम डॉ. जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
मोबाइल पाकर खिले चेहरे
जब लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे। कई लोगों ने कहा कि वे उम्मीद छोड़ चुके थे कि उनका फोन वापस मिल पाएगा। मोबाइल वापस मिलने पर नागरिकों ने बलरामपुर पुलिस और विशेष रूप से सर्विलांस टीम की सराहना की। उनका कहना था कि यह कदम पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और जनसेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!