TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण जल्द, जाम से मिलेगी राहत
Balrampur News: बलरामपुर नगर में झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर NH-730 पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर नगरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नेशनल हाईवे-730 पर झारखंडी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से लंबित ओवरब्रिज निर्माण कार्य अब जल्द शुरू होने जा रहा है। बिजली विभाग ने वीर विनय चौराहे से पीपल तिराहा तक लगे बिजली के खंभों और तारों को हटाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेज दिया है। इस कार्य पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी।इस ओवरब्रिज से नगर की सवा लाख की आबादी को राहत मिलेगी। वर्तमान में रेलवे फाटक बंद होने पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। यह रेललाइन शहर को दो हिस्सों में बांटती है और इस मार्ग पर चौबीसों घंटे वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में ओवरब्रिज का निर्माण यातायात की सबसे बड़ी समस्या का स्थायी समाधान साबित होगा।
गौरतलब है कि इस पुल की योजना पहली बार पांच वर्ष पूर्व बनी थी। उस समय मिट्टी की जांच और अतिक्रमण चिह्नित करने के बाद योजना रोक दी गई थी। इसके बाद मामले में कोई प्रगति नहीं हो पाई थी। सदर विधायक पल्टूराम ने लगातार इस मुद्दे को उठाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर परियोजना को दोबारा शुरू करवाने का आग्रह किया।हाल ही में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सेतु निगम की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद सेतु निगम ने अपनी रिपोर्ट तैयार की और विद्युत ढांचे को हटाने की प्रक्रिया आरंभ की गई। अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने बताया कि विद्युत प्राक्कलन रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंप दी गई है।
विधायक पल्टूराम ने कहा कि नगर की सबसे बड़ी समस्या अब खत्म होने की कगार पर है। जैसे ही औपचारिकताएं पूरी होंगी और बजट स्वीकृति मिलेगी, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि पुल बनने से बलरामपुर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और लोगों को वर्षों पुरानी जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!