TRENDING TAGS :
Banda News: मेडल और प्रशस्ति-पत्र से नवाजे गए 21 मेधावी, 7 खिलाड़ियों का भी सम्मान
Banda News: गोल्ड मेडल विजेता हिमांशु यादव को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ। सिल्वर और कांस्य मेडल पाए 6 खिलाड़ी बांदा में पुरस्कृत किए गए।
21 मेधावी, 7 खिलाड़ियों का मेडल और प्रशस्ति-पत्र से किया गया सम्मानित (Photo- Newstrack)
Banda News: कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हाईस्कूल और इंटर के 21 मेधावियों को नकद धनराशि, टेबलेट, मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में पदक बटोरने वाले 5 प्रतिभागी भी सम्मानित हुए। गोल्ड मेडल विजेता हिमांशु यादव को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ। सिल्वर और कांस्य मेडल पाए 6 खिलाड़ी बांदा में पुरस्कृत किए गए।
हाईस्कूल के 10 और इंटर 11 मेधावियों को 1-1 हजार रुपए का नकद पुरस्कार
जिलाधिकारी जे. रिभा की देखरेख में आयोजित सम्मान समारोह में हर मेधावी को 1000 रुपए की धनराशि, टेबलेट, मेडल और प्रशस्ति-पत्र से नवाजा गया। पुरस्कृत मेधावियों में हाईस्कूल के आकांक्षा सिंह, दीपिका सिंह, पायल शिवहरे, आराध्या गुप्ता, शिवकरण यादव, शैल वैश्य, प्रांशु राठौड़ और अनुज आदि और इंटर के सनी पटेल, योगिता यादव, दीपक सिंह, परसौनी, आशुतोष, विमल, रवि, किरण, अजीत, उत्कर्ष और श्रेयांश शुमार रहे।
हिमांशु, हर्षित, आदर्श, अभिषेक, माही, परितोष, रौशनी को 140000 रुपए का नकद तोहफा
68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड पदक पाए हिमांशु यादव को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने 35000 रुपए की धनराशि और मेडल देकर सम्मानित किया। जबकि हर्षित यादव, आदर्श राय, अभिषेक यादव, माही राजपूत और परितोष राय को सिल्वर मेडल के साथ 25000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। रौशनी कांस्य पदक और 15000 रुपए की धनराशि से सम्मानित की गई।
DM जे. रिभा समेत मौजूद रहे जिला पंचायत अध्यक्ष, MLA और CDO
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, विधायक द्वय प्रकाश द्विवेदी और ओम मणि वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती रिभा, बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, नपा चेयरमैन मालती बासू, अपर आयुक्त भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी अजय पांडेय, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, संतराम और आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
159 किसानों को दुर्घटना कल्याण योजना से मिले 65520000 की धनराशि
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बताया, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जिले के 159 लाभार्थियों को 65520000 रुपए की धनराशि वितरित होगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बांदा तहसील के सभी 27, बबेरू के 10 और नरैनी, अतर्रा व पैलानी तहसीलों के 5-5 लाभार्थियों को डमी चेक सौंपने की तैयारी है। शेष को संबंधित तहसीलों में डमी चेक सौंपे जाएंगे। इससे पहले गुरुवार शाम तक सभी लाभार्थियों के खाते में उनके हिस्से की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!