Banda News: पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, मानसिक मंद महिला को निजी वाहन से पहुंचाया जयपुर

Banda News: गिरवा थाना पुलिस को खत्री पहाड़ स्थित विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में असहाय महिला मिली। बातचीत में उसकी मानसिक मंदता का पता चला।

Om Tiwari
Published on: 3 Aug 2025 11:42 AM IST
Banda News: पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, मानसिक मंद महिला को निजी वाहन से पहुंचाया जयपुर
X

Banda News

Banda News: पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ अधीनस्थों को संवेदनशील भी बना रहे हैं। इसकी झलक शनिवार को मिली, जब गिरवा थाना पुलिसिया ने यहां-वहां भटक रही मानसिक रूप से मंद महिला को सुदूर राजस्थान ले जाकर परिजनों के हवाले किया और मानवता की मिसाल कायम की। परिजन बांदा पुलिस के प्रति आभार जताते नहीं अघाए।

खत्री पहाड़ क्षेत्र में भटकती मिली थी राजस्थान की रुबीना

गिरवा थाना पुलिस को खत्री पहाड़ स्थित विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में असहाय महिला मिली। बातचीत में उसकी मानसिक मंदता का पता चला। थाने लाकर महिला को भोजन कराया गया। महिला ने अपना नाम रुबीना और पति का नाम माजिद बताया। बोली, राजस्थान के जयपुर जिले जालूपुरा थानांतर्गत शहीद अब्दुल नगर की निवासी है। गिरवा थानाध्यक्ष सीपी तिवारी ने दूरभाष पर परिजनों से संपर्क साधा। महिला को ले जाने को कहा। लेकिन, परिजनों ने अपनी गरीबी का जिक्र कर बांदा आने में असमर्थता जताई।

SP के निर्देश पर जालूपुरा थाने ले जाकर किया परिजनों के हवाले

इधर, पुलिस अधीक्षक बंसल ने थानाध्यक्ष को निजी वाहन से महिला को उसके घर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। आरक्षी प्रहलाद महिला आरक्षियों सोनी और चांदनी के साथ निजी वाहन से रुबीना को लेकर जयपुर रवाना हुए। शनिवार को जालूपुरा थाने में रुबीना को परिजनों के हवाले किया। ध्यान रखने की हिदायत दी। परिजनों ने बांदा पुलिस को दुआएं दीं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!