TRENDING TAGS :
Banda News: SP ने रिक्रूटों को दिए टिप्स, बोले- बाडी फिटनेस के साथ मेंटल हेल्थ पर भी फोकस जरूरी
Banda News: पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद एसपी पलाश का जोर व्यवस्थाएं जांचने और तकरीबन हर अधीनस्थ से सीधे मुखातिब होने पर केंद्रित रहा।
Banda News
Banda News: बांदा एसपी पलाश अपने नाम अनुरूप पलाश के फूल की तरह सुर्ख लाल दिखने और तरोताजा गतिविधियां अंजाम देने में सिद्धहस्त लगते हैं। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। मैदान का मुआयना किया। निर्माण कार्यों पर गौर फरमाया। बैरक, शौचालय और मेस भी देखा। रिक्रूटों की प्रशिक्षण योजना जांची। जरूरी सीख दी। रिक्रूटों को बाडी फिटनेस के साथ ही मेंटल हेल्थ को लेकर चौकस रहने के लिए निर्देशित किया।
पूर्ववर्तियों से यूं अलहदा हैं IPS पलाश बंसल
एसपी पलाश बंसल पूर्ववर्तियों से यूं अलहदा हैं कि उन्होंने पारदर्शिता की मिसाल पेश की है। शायद यह पहली बार है कि पुलिस महकमे की हर छोटी-बड़ी और प्रिय-अप्रिय गतिविधि खबर नवीसों से साझा होती है। पुलिसिया ह्वाट्सएप ग्रुप पहले भी थे। लेकिन तब, सारी कवायद सीमित होती थी। अब, एसपी पलाश बंसल ने पुलिसिया ह्वाट्सएप ग्रुप को नया आयाम दिया है। खुद निरंतर गौर फरमाते हैं। सुनते और सुनाते हैं। इसका फायदा यह हुआ कि अक्सर पुलिसिया खबरों की बाढ़ सामने आती है। सब कुछ समेटना मुश्किल होता है। पलाश की पारदर्शिता का असर कोतवाली और चौकी यानी नीचे तक दिखता है। यह अलग बात है कि ऐसे घाघ खाकी धारियों की कमी नहीं, जो जाने-अनजाने पलाश की प्राथमिकता को पलीता लगाते नहीं अघाते। इस पर पलाश की प्रतिक्रिया स्पष्ट होना फिलहाल शेष बना है।
आरटीसी क्लास रूम बना SP का विशेष पड़ाव
पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद एसपी पलाश का जोर व्यवस्थाएं जांचने और तकरीबन हर अधीनस्थ से सीधे मुखातिब होने पर केंद्रित रहा। आरटीसी क्लास रूम उनका विशेष पड़ाव बना। पेशी समेत तमाम रजिस्टर भी उनकी निगाहों से बचे नहीं रहे। इस दौरान बतौर असिस्टेंट एसपी IPS माविस, एएसपी शिवराज और सीओ पीयूष पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!