TRENDING TAGS :
Banda News: PM की उपलब्धियां बताने के लिए BJP में बैठकों का दौर, बांदा में प्रदर्शनी से भव्य शुरुआत
Banda News: भाजपा जिलाध्यक्ष राजपूत ने तिंदवारी ब्लाक सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए कहा, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल और फतेहपुर जिला प्रभारी मंत्री अजीत पाल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पहले 9 जून को डिजिटल प्रतियोगिता होगी।
मोदी सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने के लिए 9 से 21 जून तक अभियान चलाने की तैयारियों (Photo- Newstrack)
Banda News: मोदी सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने के लिए 9 से 21 जून तक अभियान चलाने की तैयारियों को लेकर भाजपा ने रविवार को मंडल सह बैठकें आयोजित की। जसपुरा, पैलानी, बांदा उत्तरी, पवैया और मर्का मंडलों में विचार विमर्श का दौर चला। तिन्दवारी मंडल बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा, 9 जून को राष्ट्रीय और 10 को प्रदेश स्तरीय अभियान का श्रीगणेश होगा। जिले में 11 और 12 जून को अभियान आगे बढ़ेगा। शुरुआत बांदा के डा. श्यामलाल शर्मा पार्क में उपलब्धियों पर केंद्रित प्रदर्शनी से होगी। प्रबुद्धों का समागम भी होगा।
जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत बोले- 13 से 18 जून तक गोष्ठियां और चौपालें बनेंगी जरिया
भाजपा जिलाध्यक्ष राजपूत ने तिंदवारी ब्लाक सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए कहा, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल और फतेहपुर जिला प्रभारी मंत्री अजीत पाल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पहले 9 जून को डिजिटल प्रतियोगिता होगी। 13 से 15 जून तक मंडलों में गोष्ठियों और 16 से 18 जून तक चौपालों के जरिए लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित को सभी कार्यक्रमों का संयोजक बनाकर पार्टी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
ममता मिश्रा और विवेकानंद गुप्ता समेत प्रमुख नेताओं ने बैठकों में की शिरकत
मंडल बैठकों में अनूप तिवारी, अजय प्रताप सिंह, देशराज सिंह, रमेश साहू, भूरेलाल फौजी, उत्तम सक्सेना, साहिब सिंह , राकेश सिंह चौहान, राजबहादुर सिंह, विवेकानंद गुप्ता, दीपक सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, सीताराम वर्मा, रमाकांत पटेल, ममता मिश्रा, राजेश गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, संतोष राजपूत और श्याम सिंह आदि भाजपा नेताओं ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!