TRENDING TAGS :
Banda News: संदिग्ध परिस्थितियों में सफाईकर्मी की मौत, नग्न अवस्था में मिला लापता का शव
Banda News: पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पुलिस को मौतों की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Banda News: कोतवाली नगर क्षेत्र में बुधवार को सफाईकर्मी समेत पांच दिनों से लापता शख्स के शव बरामद हुए हैं। लापता का निर्वस्त्र शव मिला है। उसके कपड़े और चप्पल आदि सामान इधर-उधर पाया गया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पुलिस को मौतों की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
CO सदर राजवीर सिंह बोले- सफाईकर्मी की बाडी में नहीं मिला चोट का कोई निशान
बांदा शहर में एक बैंक के पास सफाईकर्मी संतोष बाल्मीकि का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर ने बताया, मृतक के शरीर में किसी चोट आदि के कोई निशान नहीं मिले हैं। परिजनों ने भी कुछ नहीं कहा। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारण पर कुछ कहा जा सकता है।
मवई बुजुर्ग गांव के जंगल में शव समेत तितर-बितर मिले लापता के चप्पल और कपड़े
उधर, पांच दिनों से लापता खुटला मोहाल निवासी मुस्लिम शख्स का नंग-धड़ंग शव कोतवाली नगर क्षेत्र में ही मवई बुजुर्ग गांव के जंगल में पाया गया है। मृतक के भतीजे मोहम्मद नईम ने बताया, मवई बाइपास के पास बुआ रहती है। लापता स्थित में चाचा बुआ के यहां आए थे। पीपल के पत्ते तोड़ना और बेचना ही उनकी कमाई थी। इसी आधार पर उसने बड़े चाचा के साथ खोज शुरू की। जंगल में पीपल के पेड़ के नीचे लापता के कपड़े मिले। आगे जाने पर चप्पलें मिलीं। किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस के पास गए। पूरा वाकया बताया।
पुलिस ने टरकाया, मृतक के परिजनों और परिचितों के संयुक्त प्रयास से खोजे मिला शव
नईम के मुताबिक, पुलिस ने मर्चरी जाकर पता करने को कहा कि कोई लावारिस शव तो नहीं आया। जबकि, ज्ञात-अज्ञात शव पुलिस के जरिए ही मर्चरी पहुंचते हैं। पुलिस ने शायद टरकाया था। बहरहाल नईम आदि मर्चरी गए। कुछ पता नहीं चला। बाद में दर्जन भर परिजनों और परिचितों ने खोजी अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद लापता का नंग-धड़ंग शव हाथ लगा। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कहा, पोस्टमार्टम से हकीकत पता चलेगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge