TRENDING TAGS :
Banda में डीएम-एसपी ने पटाखा बाजार का निरीक्षण, दिए निर्देश
दीपावली पर बांदा व बबेरू में पटाखा बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा
Banda DM-SP Inspect Firecracker Market, Ensure Safety Measures
Banda News: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जीआईसी ग्राउंड और पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज मैदान पर लगी पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का जायजा लिया।- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पटाखों की दुकानों पर अग्निशमन व्यवस्था, सुरक्षा उपायों और स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया।
दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए।
आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के त्योहार पर पटाखों की बिक्री से किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटाखों की दुकानों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और अग्निशमन दल तैनात रहेंगे,आम जनता से अपील की गई है कि वे पटाखों की खरीदारी और उपयोग के दौरान सावधानी बरतें और बच्चों को पटाखों से दूर रखें।
मंडी समिति में पटाखा की लगी दुकानों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण
बांदा जनपद के बबेरू कस्बे में पटाखा मंडी का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षण किया गया है। वही दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए है।
मामला बबेरू कस्बे के मंडी समिति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली त्यौहार को लेकर तीन दिनों के लिए पटाखे की मंडी लगाई गई है। जिसमें कुल 23 दुकान लगाई गई हैं। जिसमें आज शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे बांदा जिलाधिकारी जे रिभा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल एवं प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पटाखा मंडी का औचक निरीक्षण किया है। वहीं सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि, सभी दुकानदार अपनी पटाखा की दुकानों में ड्रम में पानी मोरम मिट्टी एवं आग बुझाने का सिलेंडर जरूर रखें, दुकान के ऊपर लगी कपड़े और पानी को हटाने के निर्देश दिए, और पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस भी चेक किए हैं। वहीं अन्य लोगों को हिदायत दिया है, कि कोई भी व्यक्ति पटाखा मंडी के आसपास धूम्रपान बीड़ी सिगरेट का सेवन न करें। वही पटाखा मंडी पर फायर ब्रिगेड के जवानों को भी लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार का एक्सीडेंट ना हो, निरीक्षण के समय बबेरू उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत, कस्बा इंचार्ज शिवरतन गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!