×

Banda News: बाँदा की इमामबाड़ा कमेटी सदस्यों ने पुलिस की मौजूदगी में कमेटी के अध्यक्ष सहित अन्य पदों का चुनाव कराने की मांग की

Banda News: बाँदा शहर में सदियों से इमामबाड़े कायम है तथा ढाल- सवारियां उठाई जाती है वा अलाव खेला जाता हैं। वही शुरवात से ही शहर में इमामबाड़ा कमेटी का गठन चला आ रहा हैं।

Anwar Raza
Published on: 17 Jun 2025 7:29 AM IST
Banda News: बाँदा की इमामबाड़ा कमेटी सदस्यों ने पुलिस की मौजूदगी में कमेटी के अध्यक्ष सहित अन्य पदों का चुनाव कराने की मांग की
X

Banda News

Banda News: आज बाँदा शहर के इमामबाड़ों के लगभग दो दर्जन सदस्य कलेक्ट्रेट पहुँचें व जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 3 वर्ष की अवधि पूरी होने पर अब पुनः चुनाव कराने की मांग की है तथा वर्तमान अध्यछ पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए दोबारा चुनाव ना कराने को लेकर संगीन आरोप लगाए हैं।बता दें की बाँदा शहर में सदियों से इमामबाड़े कायम है तथा ढाल- सवारियां उठाई जाती है वा अलाव खेला जाता हैं। वही शुरवात से ही शहर में इमामबाड़ा कमेटी का गठन चला आ रहा हैं।

आज से 3 वर्ष पूर्व तक बाँदा इमामबाड़ा कमेटी के अध्यछ रहे वहीद नेता ने अपने पद से स्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 3 वर्ष पूर्व ही सभी इमामबाड़े और खलीफाओं की मौजूदगी में रॉयल मैरिज हाल में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी तथा चुनाव पश्चात छावनी मोहल्ला निवासी शीबू नियाजी को 3 वर्ष के लिए अध्यछ घोषित किया गया था।आज कई इमामबाड़ों के सरपरस्त व खलीफा कलेक्ट्रेट पहुँचे व जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुनः चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की। गुलाब बाग इमामबाड़े के सलीम ने वर्तमान अध्यछ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस वर्ष चुनाव सम्पन्न होने के लिए 10 जून 2025 को ताज गार्डेन में एक बैठक का आयोजन हुआ था जिसमे सभी इमामबाड़े के खलीफाओं का प्रस्ताव दोबारा चुनाव सम्पन्न कराने का था।

जिसे 3 वर्ष का कार्यकाल समाप्त कर चुके अध्यछ शीबू नियाजी ने अपने मनमाने ढंग से अमान्य कर दिया व किसी भी इमामबाड़े के खलीफाओं को अपना पछ रखने की अनुमति नही दी तथा कुछ खलीफाओं की सहमति पर खुद को पुनः अध्यछ घोषित कर दिया, जिसका विरोध इमामबाड़े वालों ने किया तो इमामबाड़े वालों पर झूठी एफआईआर कराकर जेल भेजने की धमकी दे डाली और इमामबाड़े के खलीफाओं की किसी भी बात को नहीं माना गया। वहीं पीर बक्श उर्फ गुड्डू ने भी अध्यछ पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने 3 वर्ष पहले जिसे अध्यछ चुना था वह अपने छावनी मोहल्ले से बाहर नहीं निकलते हैं, हमे ऐसा अध्यछ चाहिए जो कि बाहर निकले और हर इमामबाड़े वाले कि समस्या सुने और उसका निस्तारण करवाये, इसलिए हम पुनः चुनाव सम्पन्न कराने की मांग करते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story