×

Banda News: बुजुर्ग ने यमुना में लगाई छलांग, चौंके मछुआरे, पुलिस को शव के शिनाख्त की दरकार

Banda News: छपाक की आवाज ने दोनों तटों पर मौजूद मछुआरों का ध्यान खींचा। पुलिस को सूचना देने के साथ ही गोताखोरी कर बुजुर्ग का शव नदी से बाहर लाया गया। खबर भेजते समय तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है।

Om Tiwari
Published on: 16 Jun 2025 10:48 PM IST
Elderly man takes leap into Yamuna, police in pursuit of body
X

बुजुर्ग ने यमुना में लगाई छलांग, चौंके मछुआरे, पुलिस को शव के शिनाख्त की दरकार (Photo- Social Media)

Banda News: बांदा-फतेहपुर की सीमा में सोमवार को बेंदा पुल पर चहलकदमी करते हैरान परेशान नजर आ रहे बुजुर्ग ने अचानक इधर-उधर देखा और गजब की फुर्ती दिखाते हुए रेलिंग में चढ़कर यमुना नदी में छलांग लगा दी। छपाक की आवाज ने दोनों तटों पर मौजूद मछुआरों का ध्यान खींचा। पुलिस को सूचना देने के साथ ही गोताखोरी कर बुजुर्ग का शव नदी से बाहर लाया गया। खबर भेजते समय तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है।

मृतक की जेब से मिले रोडवेज टिकट का मृतक के जिले का होने का इशारा

बताया गया, सुसाइड करने वाले तकरीबन 60 वर्षीय बुजुर्ग की जेब से बांदा जिले के तिंदवारी से बेंदा घाट का रोडवेज टिकट मिला है। इससे मृतक के बांदा जिले और तिंदवारी थाना क्षेत्र के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक कुर्ता पायजामा में था। उससे काला बटुआ भी मिला है। पुलिस को शव के शिनाख्त की दरकार है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है।

सिंदूर सुपर क्रिकेट लीग की शोभा बने क्रिकेटरों के चहेते चंद्रमौलि भारद्वाज

इधर, एक स्कूल में आयोजित सिंदूर सुपर क्रिकेट लीग अंतर्गत सोमवार को अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर ने ब्रम्होस सुपर किंग को 28 रनों से शिकस्त दी। विजेता ने मनोज रायकवार के 35, अमित यादव के 27 और शुभम दुबे के 21 रनों की बदौलत 148 रनों को लक्ष्य पेश किया। जवाब में ब्रम्होस सुपर किंग्स 119 रनों पर ढेर हो गई। दीपक और अजय ने कमेंट्री की। अनिल स्कोरर रहे। बतौर चीफ गेस्ट खिलाड़ियों के चहेते चंद्रमौलि भारद्वाज ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। अंकित कुशवाहा, सुनील सक्सेना और वासिफ जमा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story