TRENDING TAGS :
Banda News: मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की जताई इच्छा
Banda News: बांदा के मुस्लिम युवक एस. नुमानी ने संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताकर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है। महाराज पिछले 18 वर्षों से किडनी रोग से पीड़ित हैं।
Banda News
Banda News: गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाले बांदा शहर से एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है। यहां के निवासी और बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. नुमानी ने संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस भाव को एक पत्र के माध्यम से महाराज तक पहुँचाया है।पत्र में नुमानी ने लिखा, “महाराज आप समाज के प्रेरक हैं, जो पूरी दुनिया को अमन और शांति का संदेश देते हैं। ऐसे संत का स्वस्थ रहना केवल किसी एक वर्ग की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।”
संत प्रेमानंद महाराज, जो राधा वल्लभ संप्रदाय से जुड़े हैं और वृंदावन निवासी हैं, पिछले लगभग दो दशकों से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। करीब 18-19 साल पहले उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई थीं और वे तब से नियमित डायलिसिस पर हैं।एस. नुमानी ने संत के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है।
उनका मानना है कि, "प्रेमानंद महाराज सामाजिक सद्भाव के प्रतीक हैं और समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे संत का स्वस्थ रहना पूरे समाज के लिए ज़रूरी है। एक नागरिक के रूप में यह मेरा फर्ज है कि मैं उनके लिए जो भी कर सकूं, करूं।”एस. नुमानी का यह प्रयास न सिर्फ इंसानियत की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि धार्मिक सीमाएं सामाजिक सेवा के मार्ग में बाधा नहीं बनतीं। यह पहल निश्चित ही आपसी भाईचारे और एकता को और मजबूत करने वाली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!