Barabanki News: अखिलेश यादव के बयान पर AIPMM के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पलटवार, बताया निंदनीय

Barabanki News: बाराबंकी में वसीम राईन ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान बेहद निंदनीय है और देश को भड़काने वाला है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 13 Sept 2025 3:46 PM IST
Barabanki News
X

Barabanki News

Barabanki News: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पड़ोसी देशों नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की स्थिति का हवाला देते हुए भारत सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। अखिलेश यादव के बयान पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बाराबंकी में वसीम राईन ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान बेहद निंदनीय है और देश को भड़काने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत एक सेक्यूलर देश है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी गंगा-जमुनी तहज़ीब के साथ मिलकर रहते हैं। ऐसे में भारत की तुलना नेपाल और बांग्लादेश से करना बिल्कुल गलत है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में गुंडागर्दी और दंगे चरम पर थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश बना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहकर अखिलेश यादव इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जिसकी निंदा होनी चाहिए।

वसीम राईन ने आगे कहा कि जनता सब देख रही है और 2027 में अखिलेश यादव को इसका जवाब मिल जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह देश में अशांति फैलाने वाले बयान चाहे अखिलेश यादव दें या कोई और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

गौरतलब है कि लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि पड़ोसी देशों में हो रहे आंदोलनों और राजनीतिक अस्थिरता के बीच भारत सरकार की विदेश नीति कई बार असफल साबित हुई है। साथ ही उन्होंने चुनावों में धांधली और वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो जनता भारत में भी सड़कों पर उतर सकती है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!