TRENDING TAGS :
Barabanki News: दुर्गा पंडाल में 'शिव' ने अजगर संग किया हैरतअंगेज डांस, मची सनसनी
Barabanki News: बाराबंकी में बड्डूपुर थाना क्षेत्र के खंता गांव में लगे पंडाल में भगवान शंकर की झांकी प्रस्तुत करते हुए एक युवक ने ऐसा करतब दिखाया कि हर कोई दंग रह गया।
दुर्गा पूजा पंडाल में जब अजगर लपेटकर 'शिव' ने किया डांस (photo: social media )
Barabanki News: दुर्गा पूजा पंडालों में जहां धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंग बिखरे होते हैं, वहीं इस बार बाराबंकी में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। बाराबंकी में बड्डूपुर थाना क्षेत्र के खंता गांव में लगे पंडाल में भगवान शंकर की झांकी प्रस्तुत करते हुए एक युवक ने ऐसा करतब दिखाया कि हर कोई दंग रह गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक अपने गले और हाथों में करीब पांच फीट लंबा अजगर लपेटे हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, वह भीड़ के बीच खुलेआम डांस करता है और कई बार अजगर का मुंह अपने मुंह में डालने की कोशिश भी करता है। यह नजारा जितना रोमांचक था, उतना ही खतरनाक भी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यदि अजगर अचानक भीड़ में फिसलकर चला जाता, तो भगदड़ मच सकती थी और जानमाल का बड़ा खतरा हो सकता था। गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन इस तरह के करतबों पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।
झांकियों में अजगर से करतब पहले भी दिखा चुका
जानकारी के मुताबिक युवक ने अजगर को पाल रखा है और वह पहले भी ऐसी झांकियों में इसे लेकर करतब दिखा चुका है। पूजा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि करतब दिखाने वाले युवक की पहचान स्पष्ट नहीं है, केवल इतना पता चला है कि वह कानपुर क्षेत्र का रहने वाला है। हालांकि अजगर जैसे संरक्षित जीव को इस तरह सार्वजनिक कार्यक्रम में लाना न सिर्फ वन्य जीव संरक्षण कानून का उल्लंघन हो सकता है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। अब देखना होगा कि संबंधित विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!