TRENDING TAGS :
Barabanki News: ई-रिक्शा में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, साहस दिखाकर बचाई जान, 3 आरोपी गिरफ्तार
बाराबंकी में ई-रिक्शा में 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए
Barabanki Shocker 21 Year Old Girl Jumps from E Rickshaw to Escape Rape Attempt 3 Accused Arrested
Barabanki News: लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर बीती रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां ई-रिक्शा में सवार एक 21 वर्षीय युवती के साथ चालक और उसके दो साथियों ने दुष्कर्म की कोशिश की। कुशीनगर की रहने वाली पीड़िता ने अदम्य साहस दिखाते हुए चलती रिक्शा से कूदकर खुद को बचाया और राहगीरों की मदद से पुलिस तक मामला पहुंचाया। पुलिस ने घटना से जुड़े तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने बाराबंकी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।
तिवारीगंज छोड़ने की बात कहकर पीड़िता को ई रिक्शा में बैठाया
पीड़िता वर्तमान में लखनऊ के तिवारीगंज इलाके में एक सहेली के साथ रहकर निजी कंपनी में कार्यरत है। 24 अगस्त की रात लगभग 9 बजे वह वैशाली एक्सप्रेस से बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन परिसर में खड़े एक ई-रिक्शा चालक ने उसे तिवारीगंज छोड़ने की बात कहकर सवार किया। रिक्शा में पहले से बैठे दो युवकों को उसने सामान्य यात्री समझा। बताया जाता है कि रात करीब साढ़े 9 बजे जब रिक्शा सफेदाबाद ओवरब्रिज पर पहुंचा तो चालक ने वाहन रोक दिया। इसके बाद दोनों युवक नीचे उतरकर रिक्शा के आगे-पीछे खड़े हो गए और चालक ने पर्दा गिराकर युवती से जबरदस्ती करने की कोशिश की।
ई-रिक्शा से कूदकर हाईवे पर दौड़ पड़ी युवती, राहगीर ने डायल 112 को दी सूचना
अचानक हुए इस हमले से घबराई युवती किसी तरह ई-रिक्शा से कूदकर हाईवे पर दौड़ पड़ी। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने युवती की हालत देख तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गये लेकिन सीओ हर्षित चौहान ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद संदिग्ध ई-रिक्शा की पहचान हो गई। डीएम बंगले के पास लगे कैमरे में रिक्शा की तस्वीर कैद हो गई थी।
3 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिसिया कार्यशैली पर खड़े हुए सवाल
पुलिस की ओर से तकनीकी साक्ष्यों और छानबीन के आधार पर तीनों आरोपियों जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिकेत कुमार उर्फ सौरभ पुत्र सुमेरी लाल, अंशुल कश्यप पुत्र स्व. राधेश्याम कश्यप और लवकुश पुत्र बच्चाराम बेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि घटना के बाद करीब 17 घंटे तक मामला दबा रहा और एफआईआर सोमवार दोपहर दर्ज की गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!