TRENDING TAGS :
Barabanki News: सात महीने से न्याय की गुहार लगाती रही पीड़िता, तहसील दिवस में डीएम के सामने चूहा मार दवा लेकर पहुंची, मचा हड़कंप
Barabanki News: महिला सत्यभामा सिंह का आरोप है कि वह बीते सात माह से अपनी समस्या को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
सात महीने से न्याय की गुहार लगाती रही पीड़िता (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंरी की हैदरगढ़ तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस उस समय सनसनीखेज बन गया जब एक पीड़ित महिला चूहा मार दवा लेकर जिलाधिकारी के सामने पहुंच गई। महिला सत्यभामा सिंह का आरोप है कि वह बीते सात माह से अपनी समस्या को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं इस घटनाक्रम से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार समाधान दिवस के समापन पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी जैसे ही लौटने लगे, उसी समय महिला डीएम की गाड़ी के पास ज़मीन पर बैठ गई और रोते हुए न्याय की गुहार लगाने लगी। महिला का कहना है कि उसके गांव के दबंगों ने उसकी जमीन, नाली और पाइपलाइन पर अवैध निर्माण कर रखा है। उसने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं हुई।
तहसील परिसर में अफरा-तफरी
महिला के हाथ में चूहा मारने की दवा देख तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल महिला की बात को गंभीरता से सुना और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। डीएम शशांक त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी पीड़ित को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ने चाहिए और न्याय दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!