×

Barabanki News: बाराबंकी में स्टेशन मास्टर पर जानलेवा हमला, रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंका, दो घंटे रुकी रहीं ट्रेनें

Barabanki News: बाराबंकी के चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर पर हमला, झाड़ियों में बेहोश हालत में मिले, रेलवे संचालन दो घंटे बाधित।

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 July 2025 5:37 PM IST
attack on station master in Barabanki
X

बाराबंकी में स्टेशन मास्टर पर जानलेवा हमला, रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंका, दो घंटे रुकी रहीं ट्रेनें (Photo- Newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने सोमवार देर रात हमला कर दिया। स्टेशन मास्टर को बेरहमी से पीटने के बाद हमलावरों ने उन्हें रस्सी से बांधकर स्टेशन के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया।

सुबह 5:30 बजे बेहोशी की हालत में मिले

घटना के बाद कई घंटे तक स्टेशन मास्टर से संपर्क नहीं हो सका, जिससे रेलवे कर्मियों ने तलाश शुरू की। सुबह करीब 5:30 बजे सुभाष चंद्र को झाड़ियों से बेहोश हालत में बरामद किया गया। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दो घंटे बाधित रही रेलवे व्यवस्था

हमले के चलते चौकाघाट स्टेशन से लाइन क्लियर न मिलने के कारण मेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा। उस वक्त स्टेशन पर कोई प्वाइंट्समैन मौजूद नहीं था, जिससे सूचना मिलने में भी देरी हुई। बाद में घाघरा घाट स्टेशन से प्वाइंट्समैन बुलाकर स्थिति संभाली गई।

चुपचाप अंजाम दी गई वारदात, प्रशासन सन्न

स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरी घटना इतनी चुपचाप हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी। रेलवे बुढ़वल थाना प्रभारी अजमेर सिंह भी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके, जिससे जांच पर सवाल उठ रहे हैं।

रेलवे कर्मियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस वारदात ने रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं, लेकिन हमलावरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!