Barabanki News: भीषण गर्मी में छात्रों की जान पर बन आई: पढ़ाई के दौरान सात छात्राएं बेहोश, एक की हालत गंभीर

Barabanki News: थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय विद्यालय कटरा मोहिउद्दीनपुर का है, जहां शुक्रवार को गर्मी के कारण करीब सात छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 1 Aug 2025 12:38 PM IST
Barabanki News: भीषण गर्मी में छात्रों की जान पर बन आई: पढ़ाई के दौरान सात छात्राएं बेहोश, एक की हालत गंभीर
X

Barabanki school incident

Barabanki News: बाराबंकी जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और उमस अब स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। ताजा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय विद्यालय कटरा मोहिउद्दीनपुर का है, जहां शुक्रवार को गर्मी के कारण करीब सात छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

हालत गंभीर होने पर एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।बेहोश हुई छात्राओं में से एक के परिजन रामप्रवेश ने बताया कि स्कूल की एक कक्षा में लगभग 80 बच्चों को ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया था, जिससे वातावरण दमघोंटू हो गया। स्कूल में न तो पंखे ठीक से चलते हैं और न ही वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था है। उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी उमस भरी गर्मी में बच्चों को लगातार पढ़ाई करवाई जा रही थी, जिसके कारण कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने गर्मी से निपटने के लिए कोई प्रभावी इंतज़ाम नहीं किया है। न तो ठंडे पानी की व्यवस्था है और न ही कक्षाओं में पर्याप्त पंखे या वेंटिलेशन। बच्चों की जान जोखिम में डालकर की जा रही यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!