TRENDING TAGS :
Bareilly News: अज्ञात चोरों ने शादी वाले घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर और नकदी चोरी
Bareilly News: बरेली के मीरगंज क्षेत्र के सुजातपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकब लगाकर लाखों के जेवर और 50 हजार नकद चुरा लिए। घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं।
Bareilly News
Bareilly News: बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव सुजातपुर की गौंटिया में एक परिवार की शादी की तैयारियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं, जब अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। वारदात 13/14 सितंबर की रात को हुई। अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर, शादी हेतु रखी गई 50 हजार रुपये नकद व गृहस्वामिनी एवं ननद के लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।
पीड़िता विमलेश (पत्नी सूरजपाल) ने बताया कि 13/14 सितंबर की रात उनके पति होटल पर मेहनत-मजदूरी करने गए हुए थे, और वह स्वयं अपने दो बच्चों व ननद के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं। कमरा बंद था। आगामी 22 नवंबर को ननद की शादी है, जिसके लिए उन्होंने किसी से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। साथ ही, ननद व स्वयं के लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात भी घर में रखे थे।
अज्ञात चोर पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में घुसे और नकदी व जेवर चोरी कर ले गए।सुबह जब विमलेश सफाई करने के लिए कमरे का दरवाज़ा खोलने गईं, तो देखा कि पीछे की दीवार में नकब लगा हुआ है और कमरे में रखी नकदी व जेवरात गायब हैं।घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मीरगंज कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई ।
आशंका जताई जा रही है कि घर के पीछे खेत है, जिसमें धान की फसल खड़ी है। चोर, संभवतः इसी फसल की आड़ लेकर आए होंगे और घर में नकब लगाकर चोरी को अंजाम दिया होगा।पीड़िता ने बताया कि वह थाना पुलिस को तहरीर देने जा रही हैं और जल्द ही मुकदमा दर्ज कर, घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग करेंगी।गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार सदमे में है, क्योंकि शादी हेतु उधार ली गई रकम एक झटके में ही चली गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!