TRENDING TAGS :
Basti News: बोलेरो निकली ऑटो-रिक्शा, कार बनी बाइक! स्वास्थ्य विभाग में गाड़ियों का घोटाला
Basti News: बस्ती स्वास्थ्य विभाग में गाड़ियों के घोटाले का बड़ा खुलासा, बोलेरो निकली ऑटो और कार
Basti News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कप्तानगंज विधायक के प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सोनकर ने बस्ती के डीएम को शिकायती पत्र देकर स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा हायर की गई प्राइवेट गाड़ियों में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है और सरकारी धन का दोहन हुआ है।
बोलेरो बनी ऑटो, कार बनी बाइक
शिकायतकर्ता के अनुसार, सीएमओ कार्यालय से जारी गाड़ियों की सूची को आरटीओ कार्यालय से वेरीफाई कराने पर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
UP 45 AT 6155 : सीएमओ की लिस्ट में बोलेरो, जबकि आरटीओ रिकॉर्ड में ऑटो-रिक्शा।
UP 51 AF 7804 : सीएमओ लिस्ट में कार, आरटीओ रिकॉर्ड में मोटरसाइकिल।
UP 51 AB 8313 : सीएमओ की लिस्ट में बोलेरो, आरटीओ में मोटरसाइकिल।
इसके अलावा 7 वाहन ऐसे मिले जो बिना परमिट के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे थे।
एक ठेकेदार को लगातार फायदा
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि पिछले कई सालों से विभाग में प्राइवेट गाड़ियों का ठेका एक ही व्यक्ति को दिया जा रहा है, जिससे बड़े घोटाले की आशंका और गहरी हो जाती है।
डीएम ने बनाई जांच कमेटी
डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और प्रारंभिक परीक्षण में गाड़ियों के नंबर और आरटीओ रिकॉर्ड में अंतर की पुष्टि हुई है। हालांकि सीएमओ ने इसे अक्षरों के अंतर का मामला बताया है, लेकिन गंभीरता को देखते हुए सीडीओ की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
कई सालों का खेला
गुलाब चंद्र सोनकर ने दावा किया कि 2022, 2023 और 2024 में भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा किया गया। आरटीआई के तहत मांगी गई पूरी जानकारी विभाग ने उपलब्ध नहीं कराई। उनके अनुसार यदि पिछले वर्षों का विस्तृत रिकॉर्ड खंगाला जाए तो करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!