TRENDING TAGS :
दिखा पिस्टल...तेरे जैसे का मुंह फोड़ दूंगा..., नेताजी के बेटे पर भारी पड़ा बस ड्राइवर
Agra News: पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का पुत्र थार गाड़ी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान आगरा-जयपुर हाइवे पर उसका रोडवेज बस चालक के साथ झगड़ा हो गया।
Agra News
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा-जयपुर हाइवे पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पुत्र का एक रोडवेज बस चालक के साथ विवाद हो गया। नेताजी के बेटे ने चालक को हड़काने की कोशिश की। लेकिन बस चालक भी डरा नहीं। वह बार-बार नेताजी के बेटे से कहता रहा -दिखा पिस्टल। विवाद बढ़ता देख पूर्व मंत्री का पुत्र गाड़ी में सवार को मौके से निकल गया। पूर्व मंत्री के बेटे और बस चालक के बीच सड़क पर हुए इस झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसका पता नहीं चल सका।
बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का पुत्र थार गाड़ी से चालक के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान आगरा-जयपुर हाइवे पर उसका रोडवेज बस चालक के साथ झगड़ा हो गया। गुस्से में पूर्व मंत्री के बेटे ने गाड़ी से डंडा निकाला और चालक की तरफ बढ़ने लगा। इस पर चालक भी तेजी से बस से उतरा और जोर-जोर से चीखने लगा। वह बार-बार पूर्व मंत्री के बेटे से कह रहा था कि दिखा पिस्टल, दिखा पिस्टल। तेरे जैसे बहुत देखे हैं। तेरे जैसे का मैं मुंह तोड़ दूंगा।
हालांकि इस दौरान वीडियो में पिस्टल नहीं दिखायी दे रही है। चालक की आक्रामता के आगे नेताजी का बेटा डर गया और फिर धीरे-धीरे अपने वाहन की ओर बढ़ने लगा। लेकिन फिर भी रोडवेज बस चालक का गुस्सा कम नहीं हुआ। वह पीछे-पीछे जाता है और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करता है। पूर्व मंत्री के बेटे और बस चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि न्यूजट्रैक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पहले भी सामने आयी थी पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई
इससे पहले भी पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे की दबंगई सामने आयी थी। साल 2024 में हरीपर्वत थाना क्षेत्र के आरबीएस डिग्री कॉलेज परिसर में नेताजी के बेटे डॉक्टर संजीव पाल ने एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!