TRENDING TAGS :
Basti News: एक किलो अवैध मार्फीन बरामद, कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक
Basti News: परशुरामपुर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने परशुरामपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।
एक किलो अवैध मार्फीन बरामद, कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक (Photo- Newstrack)
Basti News: बस्ती जिले के पुलिस को मिली बड़ी सफलता बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी की परशुरामपुर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने परशुरामपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पति-पत्नी को नशे के कारोबार में लिफ्ट पाए जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वहीं बीती रात चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजारगाड़ी पर महिला और उसके पति गाड़ी चलाते हुए आ रहे थे तभी चेकिंग के दौरान गाड़ी के डिग्गी के नीचे मार्फिन 1 किग्रा 10 ग्राम अवैध रूप से बिना अनुमत के ले जा रहे थे, पुलिस ने तत्काल दोनों पति-पत्नी को पड़कर लाई और जांच कर रही है कि इतने बड़े रैकेट में कौन-कौन सम्मिलित है और कहां से यह सप्लाई हो रहा है।
आज बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने खुलासा करते हुए कहा कि राम आधार यादव और राम आधार यादव की पत्नी गुड़िया देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से 1 किलो 10 ग्राम अवैध मार्फिन पुलिस ने बरामद की है।
जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड रुपए लगभग आंकी गई है, वहीं पुलिस अधीक्षक बस्ती ने यह भी बताया कि इस रैकेट में कौन-कौन सम्मिलित है कहां से सप्लाई होती है इसकी पूरी घटना की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी व 4200 नगद रुपया एक आदत मोबाइल की पुलिस ने बरामद किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!