Basti News: गन्ना मूल्य और वेतन भुगतान को लेकर धरना, किसानों और कर्मचारियों को मिला राजनीतिक समर्थन

Basti News: किसानों के नगदी फसल के रूप में गन्ना की फसल मानी जाती है, चीनी मिल बंद होने के कारण गन्ना किसानों की कमर टूट गई।

Amril Lal
Published on: 22 Aug 2025 6:50 PM IST (Updated on: 22 Aug 2025 6:52 PM IST)
protest regarding sugarcane prices and wage payment at Walterganj sugar mill
X

गन्ना मूल्य और वेतन भुगतान को लेकर वाल्टरगंज चीनी मिल पर अनिश्चितकालीन धरना (Photo- Newstrack)

Basti News: गन्ना मूल्य और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न होने से नाराज कर्मचारियों ने बंद चीनी मिल वाल्टरगंज के सामने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना वही किसान और कर्मचारियों को मिला राजनीतिक दलों का समर्थन राजनीतिक दल भी बैठे धरने पर किसानों ने कहा कि जब तक गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो जाएगा और मिल नहीं चालू हो जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन के लिए धरना जारी रहेगा वहीं इस संबंध में अपर जिला अधिकारी बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि वाल्टरगंज चीनी मिल जल्द ही चालू होगी साथ ही गन्ना बकाया मूल्य किसानों का भुगतान होगा और मिल में काम करने वाले कर्मचारियों का भी वेतन का भुगतान होगा जिला प्रशासन का चीनी मिल के मालिक से बातचीत हो रही है जल्द सारे मुद्दों का समाधान हो जाएगा।

बस्ती जिले में दो चीनी मिल थी जिसमें बजाज ग्रुप कंपनी द्वारा दोनों चीनी मिलों को खरीद लिया गया एक बस्ती चीनी मिल दूसरा वाल्टरगंज चीनी मिल चीनी मिल के मालिकों की लापरवाही के कारण दोनों चीनी मिल बंद हो गए चीनी मिल बंद हो जाने के बाद दोनों चीनी मिलो पर किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान और कर्मचारियों का वेतन का बकाया था जिसमें बस्ती चीनी मिल को जिला प्रशासन ने नीलाम कर दिया और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान और गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान कर दिया गया।

कर्मचारियों के वेतन का भुगतान बाकी

वहीं वाल्टरगंज चीनी मिल बंद हो जाने से वही किसानों का भी काफी नुकसान हो रहा है जिससे किसानो के गन्ने की खेती पूरी तरह बंद हो गई वाल्टरगंज क्षेत्र और बस्ती के आसपास शहरी क्षेत्र भी प्रभावित हुआ। किसानों के नगदी फसल के रूप में गन्ना की फसल मानी जाती है, चीनी मिल बंद होने के कारण गन्ना किसानों की कमर टूट गई। वहीं कई करोड़ रुपये वाल्टरगंज चीनी मिल पर गन्ना किसानों का बकाया है लेकिन जिला प्रशासन अभी तक किसनो का भुगतान नहीं कर पाया है वहीं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी नहीं हुआ है।

वहीं नाराज किसानों और कर्मचारी मिलकर चीनी मिल वाल्टरगंज के गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है वहीं किसानों की मांग है कि जब तक गन्ना मूल का भुगतान और कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए साथ ही तत्काल जिला प्रशासन चीनी मिल को चालू कारवाये जिससे किसानों की आय बढ़ सके क्षेत्र का विकास हो सके।

मिला आश्वासन

वहीं अपर जिलाधिकारी बस्ती ने बताया कि कर्मचारी व किसान जो चीनी मिल के गेट के सामने धरना दे रहे हैं उनकी समस्याओं के निदान के लिए चीनी मिल मालिक से लगातार बात की जा रही है जल्द ही किसानो के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाएगा साथ ही बकाया वेतन कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा और चीनी मिल के मालिक द्वारा यह कहा गया है कि चीनी मिल वाल्टरगंज चालू कराया जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!