Mathura News: जय गुरुदेव आश्रम में अन्नदाता किसान यूनियन की दो दिवसीय किसान जनसभा सम्पन्न, सरकार को चेतावनी

Mathura News: किसान यूनियन की दो दिवसीय किसान जनसभा आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने की। सभा में किसानों और आम जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।

Amit Sharma
Published on: 21 Aug 2025 10:34 AM IST
Mathura News: जय गुरुदेव आश्रम में अन्नदाता किसान यूनियन की दो दिवसीय किसान जनसभा सम्पन्न, सरकार को चेतावनी
X

Mathura Kisan Sabha

Mathura News: मथुरा के जय गुरुदेव आश्रम प्रांगण में अन्नदाता किसान यूनियन की दो दिवसीय किसान जनसभा आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने की। सभा में किसानों और आम जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।किसानों ने शिकायत की कि उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही, बिजली के बिल अत्यधिक आ रहे हैं, और जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। साथ ही, गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।सभा में महिलाओं पर अत्याचार और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इन समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया, तो अगली बार लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से सहजनवा क्षेत्र के दलित किसान राधेलाल का मामला उठाया, जिसकी लगभग 10 करोड़ रुपये की जमीन महज 50 रुपये के स्टांप पेपर पर हड़प लिए जाने का आरोप विधायक प्रदीप कुमार शुक्ला पर है। उन्होंने कहा कि राधेलाल को न्यायदिलाना यूनियन की प्राथमिकता है।इसके अतिरिक्त, हरियाणा में महिला अध्यापिका मनीषा की निर्मम हत्या पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।

सभा में उत्तर प्रदेश महिला प्रभारी गीता देवी, हरियाणा महिला प्रभारी सुमन बाटोल, वरिष्ठ पदाधिकारी हृदय राम सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।खाद, बिजली और जमीन से जुड़े मुद्दे उठाए गएदलित, गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर चिंतामहिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध पर कड़ी कार्रवाई की मांगसरकार को आंदोलन की चेतावनीअन्नदाता किसान यूनियन की यह जनसभा किसानों और समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ को बुलंद करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!