Barabanki News: बाराबंकी में खाद घोटाले का आरोप: कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने प्रशासन को घेरा

Barabanki News: सरकारी सहकारी समितियों के बाहर किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 Aug 2025 3:21 PM IST
Barabanki News: बाराबंकी में खाद घोटाले का आरोप: कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने प्रशासन को घेरा
X

Barabanki fertilizer Scam

Barabanki News: जिले में इन दिनों यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। सरकारी सहकारी समितियों के बाहर किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। इस गंभीर स्थिति को लेकर कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

रविवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद पूनिया ने कहा कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के कारण किसान दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों के सचिव और निचले स्तर के अधिकारी किसानों के नाम पर खाद उठाकर उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं।

सांसद पूनिया ने कहा कि किसानों से अंगूठा लगवाकर उनके नाम पर 10-10 बोरी खाद दिखाई जाती है, जबकि वास्तव में उन्हें मात्र 1-2 बोरी ही दी जाती है। शेष खाद अवैध रूप से नेपाल भेजी जा रही है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को किसानों के साथ धोखा बताते हुए जिला प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।पूनिया ने कहा कि अधिकारियों और सचिवों की मिलीभगत से हो रहे इस घोटाले के चलते किसान समय पर अपनी फसल में खाद नहीं डाल पा रहे हैं, जिससे उनकी उपज पर सीधा असर पड़ रहा है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!