TRENDING TAGS :
चेहरे पर लगे 17 टांके..., आवारा कुत्तों ने बीबीए छात्रा को नोंचा, हालत देख लोगों की कांप गयी रूह
Dog attack in Kanpur: बीते 20 अगस्त की शाम को वह कॉलेज से घर आ रही थी। तभी मधुवन पार्क के पास आवारा कुत्तों और बंदरो के झुंड झगड़ रहे थे।
Dog attack in Kanpur
Dog attack in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कुत्तों का आतंक अब खौफ की वजह बन गया है। जनपद के श्यामनगर के रामपुरम फेस-1 में कुत्तों ने एक बीबीए छात्रा पर हमला कर दिया। सड़क पर आवारा कुत्तों ने छात्रा का गिरा दिया। इसके बाद उसके चेहरे और शरीर को बुरी तरह से नोंच डाला। कुत्तों के हमले के बाद छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। छात्रा की आवाज सुन आसपास रहने वाले लोग वहां पहुंच गये और उसे बचाया। छात्रों को कांशीराम अस्पताल ले जाया गया। जहां खून से लथपथ छात्रा को जिसने भी देखा वह अंदर से कांप गया।
श्यामनगर के रामपुरम फेस-1 में रहने वाले आशुतोश के मुताबिक उनके भाई वीरेंद्र स्वरूप साहू के निधन के बाद परिवार उनके साथ ही रहता है। भाई के 21 साल की बेटी वैष्णवी साहू रूमा स्थित निजी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते 20 अगस्त की शाम को वह कॉलेज से घर आ रही थी। तभी मधुवन पार्क के पास आवारा कुत्तों और बंदरो के झुंड झगड़ रहे थे। तभी तीन कुत्तों ने वैष्णवी पर हमला कर दिया।
वैष्णवी ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन उसे कुत्तों ने सड़क पर दौड़ाकर गिरा दिया और फिर उसके जबड़े, नाक समेत शरीर के कई जगहों को बुरी तरह नोंच दिया। आवारा कुत्तों के हमला करने पर वैष्णवी जोर-जोर से चीखने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग डंडा लेकर वहां पहुंचे और उसे बचाया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने वैष्णवी को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भी उसके चेहरे और गहरे जख्म देख सहम गये। उसके चेहरे पर लगभग 17 टांके लगाये हैं।
कुत्तों के आतंक से खौफ में लोग
कानपुर में छात्रा वैष्णवी पर आवारा कुत्तों के हमले के बाद लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि हर गली में 25-30 कुत्ते हैं। जोकि सड़क पर आने जाने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं। लोगों की मांग है कि कुत्तों का आतंक बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसे में इस समस्या का हल निकाला जाना बेहद जरूरी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!