Bulandshahr News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर रिश्वतखोरी, क्लर्क निलंबित

Bulandshahr News: जिलाधिकारी श्रुति ने भ्रष्टाचार के आरोपी सागर तोमर को निलंबित कर तहसील सदर से सम्बद्ध कर दिया है। इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।

Sandeep Tayal
Published on: 22 July 2025 10:09 PM IST
Bulandshahr News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर रिश्वतखोरी, क्लर्क निलंबित
X

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर रिश्वतखोरी, क्लर्क निलंबित  (PHOTO: SOCIAL MEDIA ) 

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में कलेक्ट्रेट में तैनात एक लिपिक (क्लर्क) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी श्रुति ने भ्रष्टाचार के आरोपी सागर तोमर को निलंबित कर तहसील सदर से सम्बद्ध कर दिया है। इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

सागर तोमर 29 जून 2022 से 17 मार्च 2025 तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लिपिक के पद पर कार्यरत था। आरोप है कि इस दौरान उसने एक शिक्षित बेरोजगार युवक विमल कुमार से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर ₹30,000 की रिश्वत ली। इस लेन-देन की पुष्टि व्हाट्सएप चैट के माध्यम से भी हुई है।

बताया गया कि सागर तोमर यह वार्तालाप अक्सर व्हाट्सएप पर करता था और कलेक्ट्रेट में कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के पद पर कार्यरत था। जिलाधिकारी श्रुति ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है।

जांच की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी

मामले की गहन जांच के लिए नगर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अभिलेखों के आधार पर आरोप पत्र तैयार किया जाए और यह भी जांच की जाए कि सागर तोमर ने अपने कार्यकाल में कितने फर्जी प्रमाण-पत्र जारी किए हैं।

कोटे में सेंधमारी का बड़ा खुलासा

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए शासकीय सेवा और उच्च शिक्षा में विशेष कोटा निर्धारित होता है। लेकिन इस कोटे का लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का गोरखधंधा सामने आया है।

यह मामला न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान से भी खिलवाड़ माना जा रहा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!